PUBG Ka Baap Kaun Hai - पबजी मोबाइल गेम

 pubg ka baap kaun hai इसके बारे आप खोज रहे है तो आप सही पोस्ट पर आए है क्योंकि यहां पर आपको पबजी मोबाइल  गेम के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करते है क्योंकि आपको इधर उधर भाग दौड़ करने से अच्छा है आपको सभी जानकारी यही पर मिल जाए।

PUBG Ka Baap Kaun Hai

पबजी (Pubg) का बाप कहने का मतलब ये है सबसे पहले इंटरनेट पर कौन pubg name आया था जिसने बैटल रॉयल कभी प्रचलित किया था पबजी मोबाइल लाइट प्रसिद्ध होने के बाद बहुत से लोग के मन में सवाल आता है। की  पबजी मोबाइल गेम  बाप कौन है।

तो हम सबसे पहले इसके बैटल रॉयल शैली के इतिहास के बारे में जाएंगे कि इसका बाप कौन है और pubg mobile download करने के बारे भी बताएंगे तो आइए इसके बारे में पूरी विस्तार से जानते है।

बैटल रॉयल क्या हैं?

बैटल रॉयल एक मल्टीप्लेयर वीडियो गेम मोड है जिसमें एक बार में कई खिलाड़ी एक ही जगह पर लैंड करते है अरुण सभी के खिलाड़ी मकसद होता है कि एक दूसरे को मार कर जीवित रहने के प्रयास करते हैं और जो खिलाड़ी लास्ट तक जीवित रहता है वही इस गेम के अंतिम विजेता होता है। 


लेकिन जो इस गेम में खिलाड़ी होते है उसको संसाधन की जरूरत होती जैसे कि चिकित्सा आपूर्ति,हथियार और अन्य प्रकार के संसाधन इकट्ठा करना होता है तब जा कर एक दूसरे के लड़ना होता है।

1.खेल क्षेत्र:

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि जैसे खेल होता है और उसमें कुछ खिलाड़ी को मार दिया जाता है तो इस गेम के क्षेत्र धीरे धीरे कम होता है और सभी खिलाड़ी एक दूसरे के सामने आने के प्रयास करते है।

2.संसाधन संग्रहण:

इसमें सभी खिलाड़ियों का धीरे-धीरे अपना सामान को आपूर्ति करना होता है तब जाकर के एक दूसरे से लड़ने के लिए तैयार होते हैं।

3.अंत मैन स्टैंडिंग:

इसमें जो भी खिलाड़ी लास्ट तक या फिर जो भी टीम अंत तक जीवित रहता है वही इस गेम के विजेता होता है।

Pubg Ka Baap Kaun Hai

इसका बाप कौन है आइए हम एक एक करके विस्तार से जानने की प्रयास करते है और पता करते है कि इसका बाप कौन है।

बैटल रॉयल शैली प्रारंभ कब हुआ :

आपके जानकारी के लिए बता दे कि बैटल रॉयल जेम्स के प्रारंभ "बैटल रॉयल" नामक जापानी फिल्म से हुआ था जो कि इस मुवी की शुरुआत 2000 में रिलीज किया गया था इस मूवी का पात्र ऐसा था कि एक ही समूह के लोग को, एक ही दीप पर छोड़ दिया जाता है।

और छोड़े गए लोग एक दूसरे को मारकर जीवित रहते है और जो व्यक्ति लास्ट तक जीवित राहत है वहीं जीवित रहता है। यह जापानी मूवी ने खेलो को अलग ही शैली का जन्म दिया जो कि बाद में बैटल रॉयल नामक से जाने जाने लगी।

H1Z1 (2015) - पहला प्रमुख बैटल रॉयल गेम:- 

पबजी गेम से पहले एक और गेम था जिसका नाम है H1Z1 बैटल रॉयल प्रमुख भूमिका में था यह गेम एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम थे जो कि इस बैटल रॉयल गेम को 2015 में रिलीज किया गया था इसमें जितने खिलाड़ी होते थे उनको एक मैप में फेंका जाता था।

और उन खिलाड़ियों के एक ही मकसद था कि वह एक दूसरे को मार कर जीवित रहते थे इसके बाद ये H1Z1 बैटल रॉयल मोड परीक्षण किया गया उसके बाद में इस गेम शैली को लोकप्रिय बनाया गया।

Fortnite (2017) - 2017) - पबजी का मुख्य प्रतिस्पर्धी:

फोर्टनाइट (Fortnite) ने 2017 में बैटल रॉयल मोड को लॉन्च किया था आपके जानकारी के लिया बता दूं कि इसको मुख्य परिधि के रूप में देखा गया फोर्टनाइट के ग्राफिक्स और निर्माण की प्रणाली पबजी से बहुत अलग है।

लेकिन यह भी बैटल रॉयल जेम्स में ये भी बहुत लोकप्रिय हुआ था फोर्टनाइट सक्सेज बैटल रॉयल शैली से बहुत प्रचलित था और इसका पूरे विश्व अलग ही पहचान मिला।

PUBG (2017) - बैटल रॉयल का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ:

PUBG (PlayerUnknown’s Battleground) ये सन 2017 में हुआ और ये बैटल रॉयल का उस समय सबसे बड़ा हिट साबित हुआ इसमें एक साथ 100 गेमर्स  एक विशाल जगह पर लैंड करते  है।

 और उन सब का एक ही मकसद था एक दूसरे को मार कर जीवित रहना और ये गेम ग्राफिक्स और गेम प्ले तथा रोमांचक एक्शन बैटल रॉयल की वजह से कभी ज्यादा लोकप्रिय हो गया यह गेम ने जितने भी विश्व में खिलाड़ी है सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लिया है। 

और इस गेम के डेवलपर जो है समय-समय पर अपने गेम को डिजाइनिंग और ग्राफिक्स चेंज करते रहते हैं। 

पबजी का बाप कौन है?

प्रिया पाठकों आपके जानकारी के लिए बता दूं कि पबजी का बाप बैटल रॉयल गेम के उदाहरण के तौर पर H1Z1 और Fortnite हैं यही दोनों जेम्स कंपनी बैटल रॉयल को मार्केट में पेश किया था लेकिन वर्तमान समय की बात कर तो ये बहुत ही खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय है।

अगर पबजी की बाप कहे तो  गेम के शैली को परिभाषित करके H1Z1 को माना जाता है लेकिन Fortnite ने pubg pc गेम को अलग पहचान दिलाई आपके  जान कर हैरान होंगे कि बैटल रॉयल गेम पबजी की वजह से मार्केट में क्रांति आई लेकिन इससे पहले भी मार्केट में और गेम थे इसके आधार पर पबजी बनाया गया।

pubg lite 0.28 0 update

आपके जानकारी के लिए बता दु की pubg lite 0.28 0 update में बहुत कुछ महत्वपूर्ण चीज को सुधार किया गया है यह 

संस्करण गेम के प्रदर्शन में सुधार और बग फिक्स तथा नई सामग्री के साथ में आया है जिसे आप नीचे देख सकते है। 

पबजी मोबाइल लाइट के बारे जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं तो लिए हम जानते हैं इसके बारे में पूरी विस्तार तरीके से।

1.Graphics and performance improve :-

pubg lite game का मुख्य उद्देश्य है कि Low डिवाइस के लिए अच्छे परफॉर्मेंस करें इसी वजह से इस गेम में ग्राफिक्स का बेहतरीन से बेहतरीन डिजाइन किया गया है ताकि low डिवाइस में सुचारू रूप से खेला जा सके। 


और छोटे डिवाइस में अच्छे से खेला जा सके और इसका परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा हो ताकि किसी भी प्रकार के छोटे डिवाइस में समस्या ना हो।

2.New van and weapon :-

इसमें आपको नए फीचर दिया जाए जिसमें आप अच्छे गाड़ी एवं हथियार का भी आप उपयोग कर सकते हैं यह वाहन और वेपन मुकाबले में रणनीति के सहारे चुनौती कर सके। 

3.Map And Content Update :-

इसमें मैं तुम्हें कुछ बदलाव किया गया है जिसमें कुछ वर्ड की इस गेम में क्षेत्र और नई संरचनाओं की रास्ता पेश किया गया जो कि खेल को रोचक बताएगी। 

4.Golden Pass :-

गोल्डन पास में आपको नई पिक्चर जोड़ा गया है जिसमें आप खिलाड़ियों को पूरा करके ईनाम हासिल कर सकते है और इसमें खिलाड़ियों को क्रेडिट्स,नए स्किन्स और अन्य प्रकार के कस्टमाइजेशन का ऑप्शन दिया गया है। 

5.Bug fix and established improve :-

इसमें जो भी पुराने वक्त से उसको ठीक किया गया है जैसे कि कनेक्टिविटी में समस्या आ रही थी वह सभी चीज ठीक किया गया जिसमें छोटे ग्राफिक्स को मुद्दे को भी ठीक किया गया है जो कि आप जब भी गेम खेलें तो आपकी समस्या ठीक हो। 

pubg mobile lite 0.28 0 updat मे जो भी सरवर और रीजन कनेक्टिविटी के सरोवर के सुधार किया गया है इस खेल को बहुत ही इजी बनाने के लिए UI और UX सुधार किया गया है। 

पबजी मोबाइल के वीडियो

अगर आप पब के वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर के pubg वीडियो देख सकते हैं इसके लिए यूट्यूब पर आप बहुत ही बड़े-बड़े क्रिएटर हैं जो कि pubg के बारे में विस्तार रूप से जानकारी शेयर करते हैं।

 उनका वीडियो भी देख सकते हैं और आप उसे वीडियो को देखकर आप भी pubg खेल सकते हैं और pubg गेम पर मजा भी उठा सकते हैं। और आप भी पबजी मोबाइल समीक्षा कर सकते हैंl 

pubg name generator

अगर आप pubg name generator बारे में जानना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिया बता दूं pubg name style आपके नाम यूनिक और सबसे अलग होता है और देखने एक अजीब सा लगता और जितने नाम को देखते है तो वह आपके नाम के तरफ आकर्षित होता हैं।

Online PUBG Name Generator Tool:-

इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट और एप्लीकेशन है जो कि PUBG के नाम जनरेट करने के लिए ऑप्शन प्रदान करता है स्कूल में आपको कुछ अपने बेसिक इनफार्मेशन डालना पड़ता है जैसे कि आप अपने नाम और नंबर से संबंधित नाम को इसमें डाल सकते हैं। 

और नाम डालने के बाद आपको एक यूनिक नाम इस वेबसाइट से जनरेट करके आपको देता है जो कि इसे दिखाने में बहुत ही सुंदर और आकर्षित लगता है जो भी व्यक्ति इस नाम को देखते हैं वह बार-बार रिपीट करते हैं कि आप कहां से जनरेट किए हैं उसे वेबसाइट के नाम बताइए कि मैं आपको बताता हूं कौन सी वेबसाइट है। 

1.Nickname Generator

2.SpinXO Name Generator

3.Cool Name Generator

तो आपने हमको जनरेट करने के लिए इन वेबसाइट के सहायता ले सकते हैं।

पबजी मोबाइल गेम डाउनलोड कैसे करें 

पबजी मोबाइल गेम को फोन में डाउनलोड करना बहुत है आसान है इसके लिए आपको बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।


Android phone के लिए 

1.सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं 

2.जब आप प्ले स्टोर में जाते है तो सर्च बारे PUBG को टाइप करे।

3.जब PUBG मिल जाए तो आप उसके ऊपर क्लिक करके फोन में इंस्टॉल करे।

4.जब आपका फोन में इंस्टॉल हो जाता है आप इसे singup करे

5.Singup करने के बाद आप इस गेम को फोन में खोले।


iOS डिवाइस के लिए:

  • सबसे पहले आप iPhone में App Store को खोले
  • उसके बाद आप सर्च बार में PUBG सर्च करे।
  • आप आप PUBG mobile ऐप के ऊपर क्लिक करे
  • उसके बाद आप Get Button पर क्लिक करे और आप उसे डाउनलोड करे
  • जब आपके सभी प्रक्रिया हो जाने के बाद आप गेम को ओपन करें 

अगर आपके देश में ये गेम उपलव्ध नहीं है तो vpn या apk फाइल का उपयोग कर सकते है। तो आप pubg mobile download कैसे करें पता चल गया होगा। 

पबजी मोबाइल इंडिया

PUBG को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कहा जाता है हमारे जैसे भारत में PUBG ये गेम संस्करण है जो कि भारतीय खिलाड़ियों के 

पूर्ण रूप से निर्माण किया गया है पबजी मोबाइल को 2020 में सुरक्षा के कारण बन कर दिया गया।

इसके बाद भारत में नए गेम Krafton को जारी किया गया जिसका नाम Battlegrounds Mobile India (BGMI) दिया गया इसके ऊपर मैं एक विस्तार से जानकारी आपको इस वेबसाइट पर दिया जाएगा।

Disclamair 

इस गेम को भारत सरकार ने 2020 में बन कर दिया था क्योंकि यह गेम जापानी का पबजी मोबाइल गेम है जो की मुख्य रूप से राष्ट्रीय डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा से जुड़ा हुआ था मैं और मेरा वेबसाइट www.earningtips.in इस प्रकार के गेम से दूर है क्योंकि यह कंटेंट सिर्फ इनफॉरमेशन के लिए लिखा गया है।

FAQ (Frequently Asked Questions) 

प्रश्न: PUBG के पिता कौन हैं?

उत्तर: PUBG के पिता  ब्रेंडन ग्रीन है जिनका जन्म जन्म 29 मार्च, 1976 के हुआ था

प्रश्न: पब्जी और फ्री फायर में नंबर वन कौन है?

उत्तर: ये पब्जी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड भारत के बहुत ही लोकप्रिय गेम बन चुका है। 

प्रश्न: पबजी का डैडी कौन है?

उत्तर: पबजी का डैडी ब्रेंडन ग्रीन हैं।

प्रश्न: कौन सा गेम नंबर 1 है?

उत्तर: दुनिया के नंबर वन गेम पबजी है।

प्रश्न: पब्जी का मालिक कौन है?

उत्तर: पब्जी का मालिक चांग बायंग-ग्यू है।

प्रश्न: पब्जी का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर: पब्जी का दूसरा नाम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड है।

प्रश्न: पबजी कहां बना है?

उत्तर: पबजी को सियोल के दक्षिण कोरिया में बनाया गया।

प्रश्न: सबसे अमीर पब्जी खिलाड़ी कौन है?

उत्तर: सबसे अमीर पब्जी खिलाड़ी Carry Minati हैं।

प्रश्न: पब्जी का असली नाम क्या है?

उत्तर: पब्जी का असली नाम PlayerUnknown's Battlegrounds है।

प्रश्न: पब्जी से पहले कौन सा गेम था?

उत्तर: पब्जी से पहले कौन बैटल रॉयल गेम H1Z1 था

प्रश्न: पब्जी मोबाइल कितने लोग खेलते हैं?

उत्तर: पब्जी मोबाइल 2021 के अनुसार 1.3 बिलियन से अधिक लोग खेलते है।

प्रश्न: भारत में कितने पब्जी खेलते हैं?

उत्तर: भारत में पब्जी खेलने वाले की संख्या लगभग 24% हैं।

प्रश्न: पबजी का नंबर वन यूट्यूबर कौन है?

उत्तर: पबजी का नंबर वन यूट्यूबर आदी सावंत हैं इनका यूट्यूब चैनल पर 9.06 मिलियन से अधिक है।

प्रश्न: पब्जी इंडिया में कब आया था?

उत्तर: पब्जी इंडिया 19 मार्च, 2018 को एंड्रॉइड और आईओएस के लिया बनाया गया था

प्रश्न: पब्जी गेम 1 दिन में कितना कमाता है?

उत्तर: पब्जी गेम एक दिन में लगभग 20 करोड़ से अधिक कमाता है।

प्रश्न: Pubg कब बना था?

उत्तर: pubg का 18 मार्च 2017 को बनाया गया था।

मुझे उम्मीद हैं कि pubg ka baap kaun hai और पबजी मोबाइल गेम इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा

यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति का मदद हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post