saiyaara movie review :- इस में इमोशनल रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा से भरपूर है। जो कि इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने पहली बार भूमिका निभाई है.
इस saiyaara movie मे मोहित सू री के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने बेहतरीन संगीत और दोनों कलाकारों के धमकदार प्रदर्शन के लिए सराहना की जाए तो बहुत ही कम है।।
लेकिन इस मूवी में सेकेंड हाफ की बात की जाए तो धीमी गति और कहानी की प्रेडिक्टेबिलिटी कुछ दर्शकों को लिए बहुत ही अखरी मोड़ पर खड़ी कर देती है।
saiyaara movie review in Hindi (सैयारा मूवी रिव्यू)
saiyaara movie ये एक ऐसी लव स्टोरी मूवी है जो हर युवाओं को अपनी भावनाओं के साथ जोड़ती है. मोहित सूरी के बेहतरीन निर्देशन से नए कलाकारों की ताज़गी भरी केमिस्ट्री और लाजवाब संगीत के कारण यह फिल्म देखना अत्याधिक जरूरी बन चुकी है.
यदि आपको इमोशनल के साथ लव स्टोरी मूवी देखना पसंद हैं तो आप इस फिल्म को एक बार अवश्य देखना चाहिए।
इस फिल्म के यही कमजोरी है कि सेकंड हाफ टाइम में यह फिल्म धीमी गति से कहानी को दिखाया गया है और यही कारण है कि ये सायरा मोवि बोरियत सा लगने लगता है।
नहीं तो इस फिल्म को बनाने के ही अंदाज कुछ अलग है क्योंकि आज के समय में बात की जाए तो सभी की भावनाओं से saiyaara movie से जुड़ी हुई है।
saiyaara movie cast (कास्ट लिस्ट)
इस फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार जो की अपनी जी जान से मेहनत करते इस फिल्म को कुछ अलग ही कर दिखाए है जो कि यह फिल्म हर युवाओं के दिल पर राज कर रही है।
- Ahaan Panday
- Aneet Padda
- shaad randhawa
- Alam Khan (actor)
- Varun Badola
- Rajesh Kumar (actor)
- Sid Makkar
- Ritika Murthy
- Meher Acharia-Dar
saiyaara movie release date (रिलीज डेट)
यदि आप सैय्यारा मुवी देखना चाहते है तो आप 18 जुलाई 2025 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। यदि आप saiyaara movie ott release date जानने के इच्छुक है तो इस मूवी को 12 सितंबर 2025 को Netflix देखी जाएगी
उसके बाद आपको बहुत ott पर देखा जाएगा तो आप अपने पसंदीदा OTT के सब्सक्रिप्शन लेकर इस मूवी को देख सकते हैं।
saiyaara movie tickets (टिकट प्राइस)
यदि आप saiyaara मूवी को दिखाने की इच्छुक है तो आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देख सकते हैं इसका टिकट के कीमत लगभग ₹200 रखी गई है इसके अलावा मल्टीप्लेक्स PVR, INOX में 250 से लेकर 600 रुपए रखा गया है।
कुछ दिनों में विशेष ऑफर जैसे कि मंगलवार की दिन 99 मैं देखे जाने का ऑफर रखा गया है। saiyaara मूवी रिलीज के पहले हि दिन करीबन 9 करोड रुपए कमा ली थी।
saiyaara movie budget और Collection
अगर सेहरा मूवी की बजट की बात की जाए तो इसमें कुल लगभग 60 करोड़ रूपया है और ये saiyaara movie collection लगभग ₹570.16 करोड़ की है।
saiyaara movie download करने का सही तरीका
यदि आप saiyaara मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप कानूनी तरीके से इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं इसके लिए आपको netflix ऐप को डाउनलोड करके इस मूवी को आप अपनी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी मूवी डाउनलोड करवाने वाली वेबसाइट से, मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये गैर कानूनी अपराध है और आपको ऐसे वेबसाइट से बच कर रहे नहीं तो आगे चल कर बड़ी परेशानियों के सामना करना पड़ेगा।
तो आप इस प्रकार के वेबसाइट से हमेशा दूरी ही बना कर रखे और आप सही तरीके से मुवी डाउनलोड करे।
saiyaara movie heroine name क्या है?
saiyaara मूवी में अभिनेत्री के अभिनय करने वाली अनित padda है।
ये भी पढ़ें:-
Read More:- Stree 2 movie review in Hindi
Read More:- Bhairavam Movie Review in Hindi
Read More:- Game Changer Movie Review in Hindi
Saiyaara Movie FAQs :-
Q1.सैयारा फिल्म की पूरी कहानी क्या है?
उतर:- सैयारा एक लव स्टोरी मूवी है जिसमें बहुत ही अच्छे-अच्छे गाने और युवाओं के भावनाओं से जोड़ती है।
Q2.क्या सैयारा फिल्म हिट है या फ्लॉप
उतर:- सैयारा अभिनय करनेवाले अहान पांडे और अनीत पड्डा के ये मूवी सुपर हिट नहीं बल्कि ब्लैक बस्टर साबित हुआ है।
Q 3.सैयारा मूवी में जो एक्टर है वह किसका लड़का है?
उतर:- सैयारा मूवी में जो एक्टर अभिनय किया है वह chinki पांडे के बेटा है।

