क्या आप भी शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके बारे उतावला है जानने के लिए तो आप सही पोस्ट पर आए है यह पर आपको Share market Kaise sikhe इसके बारे पूरी जानकारी देने के प्रयास करेंगे।
क्योंकि बहुत इंटरनेट वेबसाइट है जो की बहुत ही कम इनफॉरमेशन प्रदान करती है मेरे वेबसाइट पर सभी प्रकार के पूरी इनफार्मेशन दिया जाता है जो कि पाठकों के किसी और वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत ना पड़े यहीं पर आपके सभी जानकारी प्राप्त हो जाएंगे।
डिजिटल युग में सभी व्यक्ति घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं और बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो की सेंसेक्स शेयर मार्केट और शेयर मार्केट क्या है? इसके बारे अधूरी जानकारी होने की वजूद पैसा तो लगा देते है पर उनकी पैसा डूब जाता है और वह निराश हो जाते है।
तो आपको global share market के बारे अधिक जानकारी आपको इकट्ठा करना होगा तब जाकर के आप शेयर मार्केट से अच्छे खर्च पैसे कमा सकते हैं नहीं तो अधूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद जितने भी पैसा लगाएंगे सभी के सभी पैसा आपका डूबता ही जाएगा।
शेयर मार्केट क्या है?
शेयर बाजार जिसे हम (Stock Market) भी कहते है जहां पर सभी कंपनियों के (Stock) खरीदा और बेजा जाता है जिसे हम Stock Exchange भी कहते है यह एक प्रकार से सार्वजनिक मंच है जहां पर निवेशक सभी कंपनियां पर वित्तीय लेनदेन को पूरा करती है।
शेयर मार्केट के माध्यम से जितने भी विश्व में कंपनी है सभी अपनी फंडिंग को इकट्ठा करती है और जितने भी निवेशक है वह सभी कंपनियों के शेयर को खरीद करके, जब उनके शेयर मार्केट में बढ़ता है तो अच्छे खासे मुनाफा पर सेल कर देते हैं।
शेयर मार्केट के मकसद होता है कि सभी कंपनियों को धन जुटाना और जितने भी निवेशक होते हैं सभी निवेशकों के अच्छे खाते मुनाफा होना।
शेयर मार्केट कैसे सीखे
अगर आप शेयर मार्केट सिखाना चाहते है तो आपको कुछ प्रमुख कदमों को पालन करना होगा तब जा करके शेयर मार्केट सिख सकते है और आप अच्छे खास नॉलेज प्राप्त करके इनकम बना सकते है।
बहुत से ऐसे भी लोग है जो कि घर बैठे शेयर मार्केट या फिर शेयर मार्केट live सिख कर महीना के लाखों रूपये बनते है तो आपको क्यों नहीं बना सकते है जी है आप भी बना सकते है तो आइए जानते हैं इसके कुछ नियम और शर्ट के बारे में।
निम्नलिखित आपको आठ स्टेप बताऊंगा जिसे आपको फॉलो करना है।
1.शेयर मार्केट के बारे में बुनियादी जानकारी प्राप्त करें:
सबसे पहले आप शेयर मार्केट के बारे में बुनियादी जानकारी प्राप्त करें जैसे कि शेयर मार्केट क्या है?, शेयर मार्केट में क्या होता है, शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में अच्छी से जानकारी प्राप्त करें।
और इसके साथ ही साथ है आप स्टॉक्स क्या है,बांड्स क्या है,डिविडेंड्स और म्यूचुअल फंड्स क्या होता है इसके बारे में पहले अच्छे से जानकारी प्राप्त करें।
अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप यूट्यूब के सहारा ले सकते हैं और इसके ही साथ ही साथ है आप ब्लॉगिंग वेबसाइट के भी मदद ले सकते हैं जिसमें आपको अच्छे से अच्छे क्वालिटी के शेयर मार्केट के बारे में जानकारी मिलेगी यदि आपके पास पैसे की बचत है तो आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं या फिर बुक भी खरीद करके पढ़ सकते हैं।
2. शेयर मार्केट के संचालक को बारीकी से समझे:
शेयर मार्केट में काम करने के तरीका को बारीकी बारीकी से समझना होगा कि शेयर मार्केट में स्टॉक की कीमत कैसे तय की जाती है और विभिन्न एक्सचेंज NSE, BSE पर ट्रेंड कैसे होती है और इसके ट्रेंडिंग कैसे की जाती है इसके बारे में आपको बहुत ही बारीकी तरीके से जानना और समझना होगा।
3.शेयर मार्केट में डेमो अकाउंट से सीखे:
शेयर मार्केट में बहुत से ब्रोकर कंपनी है जो कि आपको डेमो अकाउंट क्रिएट करके उसे पर अभ्यास करने की सुविधा प्रदान करती है जिसमें आप पैसा को लगा कर ट्रेंडिंग कर सकते है जो कि रियल नहीं होता है।
4.शेयर बाजार में टूल्स और एनालिसिस को बारीकी से समझें:
Technical Analysis और Fundamental Analysis को
शांति पूर्वक समझे और इसके साथ साथ आप चार्ट और पैटर्न्स तथा इंडिकेटर्स को उपयोग को समझना होगा मौलिक विश्लेषण के
कंपनी वित्तीय को अध्ययन किया जाता है।
5. शेयर बाजार में किस प्रकार से निवेश करे:
Long-term investing के हिंदी में (दीर्घकालिक निवेश) कहते है और Short-term trading जिसके हिंदी में (तात्कालिक निवेश) कहते है जो कि इन दोनों अंतर क्या है समझना होगा।
इसके अलावा आप म्यूचुअल फंड्स और ETFs (Exchange-Traded Funds) तथा स्टॉक्स जैसे विभिन्न प्रकार के निवेश के बारे में आपको पूरी अच्छी से ज्ञान प्राप्त करना होगा।
6.शेयर मार्केट में सुरक्षा और जोखिम उठाए:
शेयर बाजार में पैसा निवेश करते समय जोखिम को समझना होगा और उसके साथ साथ आप सुरक्षा के बारे में स्वयं ध्यान रखें इसीलिए आप जोखिम और सुरक्षा के ध्यान रखते हुए पैसा को निवेश करें।
7. शेयर बाजार में सक्रिय रहे:
अगर आप शेयर बाजार को बारे में समझ गए हो तो इस पर समाचार अपडेट का ध्यान में रखते हुए न्यूज वेबसाइट के सहारा ले और न्यूज ऐप का उपयोग करे।
8.शेयर बाजार में व्यवस्थित रूप से निवेश करे:
आप शेयर बाजार में हमेशा पैसा को निवेश करते रहे और साथ ही साथ इसका उपयोग भी करें जैसे कि आप SIP करे इसका फुल फॉर्म होता है (Systematic Investment Plan) जो कि आपको हर महीन निवेश करना होगा और आप वन टाइम भी कर सकते है।
आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले तब जाकर के आप शेयर बाजार में कदम रखें नहीं तो आपको लॉस पर लॉस पर लॉस होते जाएगा तो इसलिए आप बारीकी बारीकी से इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
शेयर बाजार में कार्य कैसा होता है?
शेयर बाजार के उद्देश्य होता है कि सभी पूंजी को आदान-प्रदान करना और इन्वेस्टरों का किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करना और समझिए उसे इन्वेस्टर के बदले में कंपनी उसको शेयर भी प्रदान करती है और उसकी कीमत बढ़ने पर वह इन्वेस्टर अच्छे दामों पर इसका शेयर भी बेज देते हैं।
इस शेयर बाजार को मुख्य दो भागों में बांटा गया है तो लिए हम जानते हैं इसके बारे में पूरी विस्तार तरीके से।
शेयर बाजार का प्रकार
1.Primary Market (प्राथमिक बाजार):-
सबसे पहले हम प्राथमिक बाजार को समझते है।
अगर कोई भी कंपनी जब अपनी पहली बार शेयर जारी करती है तो उसे (IPO) कहा जाता हैं जिसका फुल फॉर्म होता है (Initial Public Offering) हैं।
इस आईपीओ कि मदद से कंपनी अपने सार्वजनिक शेयर करती है जिसके माध्यम से कंपनी अपनी पूंजी को और भी ज्यादा इकट्ठा करने की प्रयास करती है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए की कंपनी ने 2 लाख शेयर जारी की और एक शेयर की कीमत₹200 है तो 200 से 2 लाख में गुना करने पर 2 करोड़ होता है तो ये कंपनी ने कुछ शेयर बेज कर इतना रुपए इक्कठा कर लिए।
2.Secondary Market (माध्यमिक बाजार):-
इस बाजार में शेयर की कीमत पहले सा तय की रहती है उसकी को माध्यमिक बाजार कहते है यहां पर निवेशको की गई शेयर की कीमत पर शेयर को सेल या खरीदा जाता हैं।
इस बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शामिल किया जाता है। यहां पर कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलता है लेकिन निवेशकों अपने इच्छा अनुसार शेयर को खरीदें बेज सकते हैं।
शेयर बाजार की संरचना
शेयर बाजार के प्रमुख दो घटक होते हैं।
कंपनियों: वे कंपनी जो अपनी धन जुटाने के लिए शेयर सेलिंग करती है।
निवेशक: वे होते है जो किसी भी कंपनी शेयर खरीदते है जो कि इसके शेयर की जब वृद्धि होती है तो वह लाभ पर बेच देते है। और अच्छी इनकम भी कर लेते है।
Stock Exchange: यह वह जगह है जो कि शेयर की खरीद बिक्री की जाती है जैसी की BSE और NSE में।
शेयर बाजार में ब्रोकर का कार्य
शेयर बाजार में आपको व्यापार करने के लिए एक ब्रोकर की आवश्यकता होती है ब्रोकर के काम होता है कि निवेशकों के शेयर के लेनदेन करता है ब्रोकर निवेशकों के बीच मध्यस्थ रूप में काम करता है।
ब्रोकर के माध्यम से निवेशकों अपने डीमैट अकाउंट में शेयर को जमा कर सकते हैं और खरीद बिक्री कर सकते हैं।
सेंसेक्स शेयर मार्केट
सेंसेक्स (Sensex) यह भारत के सबसे मशहूर शेयर बाजार है जो कि ये बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में स्थिति है इसको BSE 30 के नाम से जाना जाता है इसमें प्रमुख रूप से 30 कंपनियां शेयर शामिल होती है।
जो कि भारत के अर्थव्यवस्था और प्रतिनिधित्व करते है सेंसेक्स बढ़ाने और घटने से भारतीय शेयर बाजार के सामग्री के पता चलता है। और हमें यह पता चलता है कि भारत के अर्थव्यवस्था नीचे है या फिर ऊपर है।
सेंसेक्स मैं शामिल होने वाली कंपनियां की शेर कभी-कभी नीचे या ऊपर गिरने पर उसको सेंसेक्स हटाकर दूसरी कंपनी उसे जगह पर किया जाता है इसमें कुछ प्रमुख कंपनी है जैसे की Tata Consultancy Services (TCS),HDFC Bank और Reliance Industries तथा Infosys होती है
सेंसेक्स मैं कंपनी के ऊपर बढ़ाना या नीचे गिरना शॉप दिवस को ऊपर डिपेंड करता है जब किसी कंपनी को शेयर बढ़ाने होता है तो उसे पर अधिक अधिक निवेशक उसके शेयर खरीदने हैं तो कंपनी क्योंकि वृद्धि होती है अगर उसमें से निवेशक रिटर्न कर रहे हैं यानी वापस आ रहे हैं तो उसे कंपनी के लॉस होता है।
हैंग सेंग शेयर मार्केट
हैंग सेंग (Hang Seng) शेयर बाजार हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य index है जिसको हैंग सेंग इंडेक्स (HSI) भी कहते है यह बाजार हांगकांग के प्रमुख शेयर बाजार है इस बाजार में हांगकांग के सूची वृद्धि होती है।
हांगकांग इंडेक्स में 50 कंपनी की शेयर शामिल होती है जो कि हांगकांग के अर्थव्यवस्था और प्रतिनिधित्व के विभिन्न प्रकार कि क्षेत्र में होती है इसमें बहुत सी अलग-अलग प्रकार की कंपनी शामिल होती है जैसेकी खुदरा,वित्त,ऊर्जा और प्रौद्योगिकी तथा अन्य प्रकार की कंपनी भी शामिल की जाती है।
जो कि हांगकांग के इंडेक्स में 50 कंपनी प्रमुख है नीचे देख सकते हैं Hong Kong Exchanges and Clearing,Alibaba,Tencent,HSBC और AIA Group शामिल हैं हांगकांग में शेयर बाजार की सबसे अहम चीज स्वस्थ का महत्वपूर्ण संकेत होता है।
जो कि हांगकांग के तो इन्वेस्टर इसमें निवेश करते ही हैं इसके अलावा एशिया के भी बहुत से इन्वेस्टर इन्वेस्ट करने की विचार भी रखते हैं और इन्वेस्ट भी करते हैं।
कोस्पी शेयर मार्केट
कोस्पी शेयर बाजार (KOSPI) ये बाजार दक्षिण कोरिया के प्रमुख शेयर मार्केट सूचकांक हैं जिओ की इस बाजार को कोरिया स्टॉक एक्सचेंज (Korea Stock Exchange - KRX) कहते है इस KOSPI का पूरा नाम होता है korea Composite Stock Price Index यह बाजार दक्षिण कोरिया के और व्यवस्था समग्र प्रदर्शन की मापने की कार्य करती है।
KOSPI में का मुख्य उद्देश्य होता है कि दक्षिण कोरिया के जितने भी क्षेत्र की कंपनी होती है जैसे कि उद्योग,वित्त और प्रौद्योगिकी तथा ऑटोमोबाइल सभी कंपनियों की कार्य शामिल किया जाता है। यह बाजार दक्षिण कोरिया के इन्वेस्टर के लिए अच्छा बाजार है उसमें अलग-अलग देश के भी इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं।
KOSPI मैं शामिल कुछ प्रमुख कंपनी है जैसे की LG Electronics,SK Hynix,Samsung Electronics और Hyundai Motor बड़ी कंपनी और प्रतिष्ठित कंपनी भी शामिल है। यह बाजार दक्षिण कोरिया के द्वितीय बाजार के प्रदर्शन करता है।
डाउ जॉन्स शेयर मार्केट
डाउ जॉन्स शेयर बाजार (Dow Jones) ये संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजार है जो कि न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) और नैस्डैक (NASDAQ) शामिल कंपनियों के संग्रह प्रदर्शन को मापने के काम करता है इस डाउ जॉन्स को डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average - DJIA) के नाम से भी जाने जाता है।
डाउ जॉन्स us share market में अमेरिका के प्रमुख 30 कंपनी शामिल किया गया है जो कि अमेरिका के अर्थव्यवस्था की अलग-अलग क्षेत्र की कंपनी जैसे की उद्योग,ऊर्जा,प्रौद्योगिकी और वित्त तथा स्वास्थ्य हैं
यह सूचकांक पूरा विश्व भर में वित्तीय के संकेत माना जाता है इसमें अमेरिका की दिशा समग्र आर्थिक स्थिति का मापदंड माना जाता है। डाउ जॉन्स का मुख्य उद्देश्य होता है कि अमेरिका के शेयर बाजार का मापने की काम करता है।
Dow Jones Industrial Average - DJIA में अमेरिका के प्रमुख किस कंपनी शामिल की जाती है जैसे की McDonald's,Intel,Johnson & Johnson,Apple और Microsoft तथा Coca-Cola है यह कंपनी अमेरिका के शेयर बाजारों पर डिपेंड करती है। और इस कंपनी में अलग-अलग देश की निवेशक भी इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं।
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं
शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आप बहुत कुछ चीज़ सीखने की जरूरत है अगर आप बहुत कुछ तरीके से समझ चुके हैं तो मैं आपको और कुछ बताता हूं जिसके मदद से आप जानकारी प्राप्त करके शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं तो लिए हम जानते हैं इसके बारे में।
सबसे पहले आप शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी, शेयर ट्रेडिंग, ब्रोकर आदि को समझना ज़रूरी है। और इसमें निवेश करने से पहले ये शेयर बाजार कैसे काम कार्य है और इसमें जोखिम क्या है इसके बारे जानकारी प्राप्त करे।
डीमैट अकाउंट खोले:
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन या फिर कंप्यूटर होना जरूरी है किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बचने के लिए डिमैट अकाउंट (Demat) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) की आवश्यकता पड़ती है।
आप किसी भी पर ब्रोकर ऐप पर जाकर के अपने अकाउंट खोल सकते हैं जैसे की HDFC Securities,ICICI Direct,Upstox,Zerodha, Angle One और Groww पर खोल सकते है।
कंपनी की जानकारी प्राप्त करे:
आप किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले इन कंपनी के बारे में पूरी अच्छी तरीके से जांच जानकारी प्राप्त कर ले नहीं तो आपकी बाद में समस्या हो सकती है। कंपनी की वित्तीय परिमाण और कंपनी की आगे बढ़ाने की संभावना तथा बाजार की स्थिति को पहले जांच करें।
इन्वेस्टमेंट की तारिक को सही से चुने:
Long-Term Investment (लंबी अवधि) किसी भी कंपनी के लंबा समय के लिए उनके शेयर को खरीदना और अच्छे शेयर होने पर उसको बेचकर मुनाफा कमाना।
Short-Term Investment (लघु अवधि) आप कम समय में शेयर को खरीद कर अगर उतार चढ़ाव मार्केट में आता है तो उसकी ट्रेंडिंग करके सेलिंग करना।
बाजार को स्थिति को समझें
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको शेयर बाजार की स्थिति कैसी है इसके बारे में जानना जैसे की बुल मार्केट (बाजार में तेजी) और बेयर मार्केट (बाजार में मंदी) को पूरी अध्ययन करें।
विविधता को ध्यान में रखें:
विविधता का मतलब यह होता है कि आप एक ही सेक्टर की कंपनी को बजे अलग-अलग कंपनी में निवेश करने की जोखिम कम हो।
बजट और निवास को तय करें
अगर आप निवेश करने से पहले बजट को तय कर ले कि आप कितना पैसा निवेश करना चाहते हैं ताकि आपके रिक्स के हिसाब से नियत करें नहीं तो आपकी बाद में समस्या हो सकती है।
नियमित रूप से इन्वेस्ट करें (SIP)
अगर आप लंबी अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और वह भी बिना रिस्क के तो आप sip कर सकते हैं SIP (Systematic Investment Plan) है इसमें उठा चढ़ाव की समस्या बहुत ही कम रहती है।
निवेश के बाद ट्रेडिंग के रिव्यू करते रहे
जब आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर देते हैं तो समय-समय पर इसका रिव्यु करते रहें क्योंकि आपके ट्रैकिंग से पता चलता है कि बाजार ऊपर है कि नीचे उसी हिसाब से आप कदम बढ़ा सकते हैं।
सीनियर से सलाह ले
अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं तो आप अपने सीनियर से सलाह ले सकते हैं और अपनी विकल्पों का सही चुनाव भी करके अच्छे खासे इनकम भी जनरेट कर सकते हैं।
शेयर मार्केट न्यूज़ कैसे जाने
शेयर मार्केट में ताजा तरीन खबर जानने से यह मालूम पड़ता है कि शेयर मार्केट की वैल्यू क्या है किसके लिए कुछ
निम्नलिखित सिर्फ शेयर बाजार के बारे में इनफार्मेशन शेयर करने के लिए कुछ वेबसाइट और ऐप्स है जिसके बारे में आप नीचे देख सकते हैं।
न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट
Moneycontrol : यह एक प्रमुख वेबसाइट है जहां पर शेयर बाजार से संबंधित जानकारी जैसे की स्टॉक्स,ट्रेंडिंग से रिलेटिव ताजा तरीन समाचार प्रदान करती है अन्य वित्तीय अपडेट भी देती है।
Bloomberg Quint : यह भी वेबसाइट शेयर बाजार से संबंधित ताजा तरीन खबर को विश्लेषण करके प्रदान करती है।
Economic Times : यह वेबसाइट भारत के शेयर बाजार की जानकारी अच्छी खासी प्रदान करने की पूरा कोशिश करती है और भारत के शेयर बाजार के बहुत ही अच्छा स्रोत है आप यहां से भारत के निफ्टी और सेंसेक्स के साथ-साथ और और भी अन्य प्रमुख जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Reuters :
यह वेबसाइट अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट है जहां पर आपको अन्य देश के बारे में शेयर बाजार की बारे विश्लेषण करके बताती है।
Tv Channel
CNBC TV18 : यह भारत के शेयर बाजार के बहुत ही बारीकी से समझने की और दिखाने की कोशिश करती है आप इस चैनल के माध्यम से लाइव अपडेट और शेयर मार्केट से विशेषज्ञों राय और विश्लेषण की जानकारी अच्छी खासी प्राप्त कर सकते हैं।
ET Now : यह शेयर बाजार की जाने-माने प्रमुख चैनल है जहां पर शेयर बाजार के बारे में विस्तार रूप से बताने की कोशिश करती है।
Bloomberg Quint :
यह चैनल शेयर बाजार के द्वितीय खबरे और जानकारी विश्लेषण करके बताने की पूरी कोशिश करती है।
स्मार्टफोन का ऐप:
Zerodha Kite : यह भारत के ट्रेडिंग और स्टॉक और लाइव अपडेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरी प्रयास करती है।
Upstox:
यह एक ट्रेनिंग बाजार की एप्लीकेशन है जहां पर आपको लाइव अपडेट और ताजा की खबर आराम से देखने को मिलती है।
Moneycontrol:
यह एक ऐप है जहां पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी स्टॉक और बाजार के संबंधित न्यूज़ प्राप्त करती है।
तो आप इस प्रकार से शेयर बाजार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं तब जाकर के आप अपने हिसाब से शेयर बाजार में पैसा क्यों निवेश कर सकते हैं।
आज शेयर मार्केट गिरने का कारण
शेयर बाजार में गिरने के कारण बहू से कारण हो सकते हैं क्योंकि बहुत से ऐसी कंपनी है जो कि उसकी शेयर वैल्यू बढ़ता ही नहीं है तो ऐसे में इन्वेस्टर उसके कंपनी के शेयर करके दूसरे कंपनी में शेयर खरीदना पसंद करते हैं।
इसी वजह से उसे कंपनी के शेयर बहुत ही डाउन चल जाता है अगर कोई भी इन्वेस्टर कंपनी के शेयर करने लगे तो jenwin से बात है कि उसकी शेयर की वैल्यू दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जाएगी
और शेयर गिरने के मुख्य कारण है कि सभी लोग डॉलर में शेयर खरीदने की कोशिश करते हैं और डॉलर के मुकाबले हमारे रुपए बहुत ही कम पड़ जाती है। विदेशी मुद्रिकाओं के कारण हमारी शेयर बाजार की वैल्यू दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है।
इंडियन शेयर मार्केट टुडे
इंडियन शेयर बाजार मार्केट टुडे के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको जिस भी ब्रोकर ऐप का इस्तेमाल करते हैं वहां पर आप देख सकते हैं और हर इंडियन शेयर बाजार 2 दिन या तीन दिन बंद ही रहता है today share market open होता है।
तो इसके लिए आपको ब्रोकर ऐप पर जाकर के उसके बारे में आशीष जानकारी के इकट्ठा करना पड़ेगा तब जाकर के आपको मालूम पड़ेगा कि कब-कब शेयर बाजार के मार्केट ओपन रहता है और कब-कब बंद रहता है सभी जानकारी आपको वहां से मिल जाएगा।
प्रश्न : कौन सा 10 रुपये का शेयर सबसे अच्छा है?
उतर : आप जब भी बराबर अप के ओपन करते हैं तो वहां पर मालूम पड़ जाएगा कि कौन-कौन कंपनी के शेयर के प्राइस कितना है उसे सब दिखाने को आपको मिलेगा।
प्रश्न : कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे?
उतर : बहु सही से न्यूज वेबसाइट है और चैनल है यहां पर उनको मालूम पड़ जाता है इनका शेयर आज बढ़ाने वाला है और कब घटना वाला है सबका जानकारी उनको मिल जाता है।
प्रश्न : क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूँ?
उतर : जी है इसमें आपको न्यूनतम राशि ₹100 से लेकर के आप जितना शेयर बाजार को शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
प्रश्न : शेयर बेचने में कितना चार्ज लगता है?
उतर : अगर मान लीजिए की शेर की कीमत ₹100 है तो उसमें ब्रोकर चार्ज आपको 0.05% देना पड़ता है। किसी से आप अनुमान लगा सकते हैं।
मुझे उम्मीद हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे और शेयर मार्केट क्या है? इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति का मदद हो सके।