Groww App Kya Hai - Groww App Se Paisa Kaise Kamaye

क्या आप भी groww app kya hai इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि मैं आपको यहां पर groww app se Paisa kaise kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

groww app kya hai

मेरे वेबसाइट के यही मुख्य उद्देश्य है कि आपने पाठकों को सभी जानकारी आपके मातृ भाषा हिंदी में जाए कि आपको कही जाने के  जरूरत नहीं पड़े और आपके कीमती समय बच जाए।

जो कि groww एक निवेश ऐप है जिसमें जो भी निवेशक उपयोगकर्ता  है उसको स्टॉक्स,म्यूचुअल फंड्स,एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) और जो भी अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। 

ये groww app उन लोगों के लिए है जो निवेश करना चाहते है और निवेश करने का नए विकल्प खोजते है और इसमें कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते है बहुत ही सरल है इसमें बिना कोई कठिन के निवेश और ट्रेक और मैनेज कर सकते है।

ग्रोव ऐप का मुख्य उद्देश्य है कि जितने भी निवेशक है उनको बहुत ही आसानी से पारदर्शी और सुलभ बनाने एक सुविधा है। इसमें आपके घर बैठे बहुत कुछ में निवेश करके आने वाले समय में सपने को साकार कर सकते है।

ग्रो एप का मालिक कौन है?

ग्रोव ऐप (Groww App) की शुरुआत 2016 किया गया था इस ऐप के स्थापना करने वाले ललित केशरे, नीरज सिंह,इशान बंसल और हर्ष जैन है इन सब पहले जॉब किया करते थे लेकिन ये लोग ने मिल कर एक साथ इस कंपनी की शुरुआत किया।

groww app kya hai

जो कि ये सभी मित्र ने इस कंपनी के नाम ग्रोव रखा जो कि 2017 में प्रचलित होने शुरू हो गया तो आइए हम इनके बारे में जानत है।

ललित केशरे:- 

 जो कि ये अभी इस कंपनी के सीईओ है जो कि खासतौर पर ये इस  ऐप पर सभी महत्वपूर्ण पहलू और उत्पाद तथा ग्राहक के अनुभव को नियंत्रण करते है ललित केशरे जी ग्रोव ऐप के शुरू करने से पहले ये फ्लिपकार्ट में वरिष्ठ उत्पाद के मुख्य रूप में काम कार्य थे।

जो कि फ्लिपकार्ट में क्विक को लॉन्च किया उसके बाद फ्लिपकार्ट में मार्केटप्लेस को लॉन्च करने में मदद किया थे इसके पहले इनके खुद के एक एडुफ्लिक्स नाम के एक ऑनलाइन लर्निंग कंपनी है और एक और इट्टियम सिस्टम्स के प्रारंभ करने वाले सदस्य थे। और इन्होंने आईआईटी बॉम्बे पूरी किया।

नीरज सिंह:- 

ये इस कम्पनी के सह-संस्थापक और सीटीओ है इसका मुख्य कार्य है उत्पाद विकास और ग्राहक अनुसंधान करना है और ये एक कोडर,समाधान डेवलपर और इंजीनियर है नीरज सिंह ये flipkart में मैनेजर के पोस्ट काम करते थे।

फ्लिपकार्ट के आरंभ करने से पहले इन्होंने ग्राहक रिटर्न और रिफंड सिस्टम बनाने के काम किए थे इसके पास ग्वालियर और आईटीएम सूचना प्रौद्योगिकी में बीई की डिग्री प्राप्त किए थे सीडैक से एडवांस्ड कंप्यूटिंग से पीजी में डिप्लोमा किया था।

हर्ष जैन:- 

ये groww एप के सह-संस्थापक एवं सीओओ है और ये ग्रोव ऐप मुख्य रूप से बिजनेस के जिम्मेदारी इन्हीं के ऊपर है ये हर्ष जैन फ्लिपकार्ट में उत्पादक के महत्वपूर्ण सदस्य थे इसके पहले उन्होंने स्टोरी-टेलिंग का  सह-संस्थापक थे।

इन्होंने अपने पढ़ाई आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया है और ये सूचना और संचार इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल किया है। ये यूसीएलए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और उत्पाद प्रबंधन और विपणन में एमबीए की पढ़ाई किया है।

ईशान बंसल :- 

ये इस ग्रोव ऐप के सह-संस्थापक और सीएफओ है ये ईशान बंसल  जी वित्त विभाग के प्रमुख है ईशान बंसल जी फ्लिपकार्ट में मुख्य रूप से कॉर्पोरेट विकास क्षेत्र में काम किया है इसके अलावा इन्होंने नैस्पर्स में कॉर्पोरेट विकास और M&A के कार्य भर संभाले थे।

ईशान बंसल जी बिट्स पिलानी से स्नातक डिग्री प्राप्त किया है और ये XLRI, जमशेदपुर से वित्त में MBA किया है साथ ही साथ CFA चार्टर धारक हैं।

Groww App Kya Hai - What is Groww App

Groww ऐप Financial Technology प्लेटफॉर्म हैं जो कि ये निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स, शेयर ट्रेडिंग और SIP तथा लंपसम निवेश करने के सुविधा प्रदान करता है ये ऐप एक यूजर फ्रेंडली है तो आइए हम इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

1.म्यूचुअल फंड्स: इस फंड में आप इक्विटी फंड्स, डेट फंड्स और हाइब्रिड फंड्स जैसी सुविधा के लाभ उठा सकते हैं इसमें आपको किसी भी ब्रोकर चार्ज नहीं देना होता है।

2.शेयर ट्रेडिंग: इसमें आप स्टॉक्स को खरीद और बेज सकते है इसमें भी आपको ब्रेकअप चार्ज नहीं लिया जाता है यह निवेशकों को साथ और सुविधाजनक विकल्प है। 

3.SIP (Systematic Investment Plan): इस प्लान में आप SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स निवेश को सुविधा उपलब्ध करता है कि आप छोटे-छोटे रकम पजामा करके आप बहुत ज्यादा आने वाले समय में संपत्ति बढ़ा सकते हैं। 

4.लंपसम निवेश: अगर आप अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लम सम निवेश में इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर सकते हैं। 

5.पोर्टफोलियो ट्रैकिंग: इसमें आप अपने लगाए हुए पैसे को ट्रैकिंग कर सकते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित है कि नहीं कितना आपके बैलेंस बड़ा और कितना बैलेंस आपको घटा यह सभा पर हमें देख सकते हैं। 

6.KYC और अकाउंट सेटअप: जब आप ग्रोव ऐप में पूरी तरह से केवाईसी को कंप्लीट कर लेते हैं तो आप विभिन्न प्रकार के अलग-अलग फंड में निवेश कर सकते हैं। 

7.नो-ब्रोकरेज मॉडल: इसमें किसी भी प्रकार से निवेशकों से ब्रोकर चार्ज नहीं लिया जाता है जो किया एक अच्छा और सहायता विकल्प है। 

अगर जो व्यक्ति निवेश करना पसंद करते हैं तो वह एप्लीकेशन उनके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि आपको इसमें विभिन्न प्रकार के फंड मिलता है जो कि आप अपने हिसाब से इसमें इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।

ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाएं?

Groww ऐप ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर उपयोगकर्ताओं को निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है और आप इसमें बहुत ही सरल तरीके से वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर उपलब्ध कराता है।

तो भाई हम जानते हैं करो ऐप से किस प्रकार से हम पैसा कमाते हैं। 

1. स्मार्ट निवेश (Smart Investment):- 

Groww App में आप निवेश करके अच्छा पैसा बना सकते है इसके लिए आपको स्टॉक्स,म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय प्लेन के उत्पादन में पैसा लगा सकते हैं अगर आप निवेश करना पसंद करते हैं तो आने वाले समय में आप अच्छे खाली संपत्ति बढ़ा सकते हैं। 

Systematic investment plan :- 

आप SIP प्लान में थोड़ा-थोड़ा लंबे समय तक निवेश करके आने वाले समय में अच्छे खासे लाभ प्राप्त कर सकते है इस ऐप के एल्गोरिथम आपके निवेश करने के एक अच्छा विकल्प प्रदान करता है जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से निर्णय ले सकते हैं। 

2.स्टॉक्स में ट्रेडिंग (Stock Trading):-

ग्रो एप्लीकेशन के बाजार में आपको निवेश करना और ट्रेडिंग करने की सुविधा उपलब्ध करता है इसमें आप शेयर खरीद सकते हैं और उसके कीमत बढ़ने पर आप अच्छे खासे दामों में भी बेज सकते हैं।

इसके अलावा आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप शेयर मार्केट की में पैसा लगाकर अच्छे-अच्छे मुनाफा भी कमा सकते हैं।

3.आय के स्रोत (Referral Program):-

ग्रो एप्लीकेशन में रिफेरल प्रोग्राम से भी आप अच्छे खासे भी इनकम कर सकते हैं अगर कोई भी व्यक्ति आपके लिंक के जरिए जॉइन होता है और इन्वेस्टमेंट करता है तो आप उसके कुछ परसेंट की कमाई कर सकते हैं।

इस प्रोग्राम से बहुत से लोग घर बैठे अच्छे खासे इनकम भी करते हैं यदि आपके पास अच्छा खासा नेटवर्क है इस प्रोग्राम के मदद से बहुत ही सरल तरीके से इनकम बना सकते हैं।

4.बैंकिंग सेवाएँ (Banking Services):-

Groww एप्लीकेशन में आप सावधि जमा (Fixed Deposit) के सुविधा प्रदान करता है जो कि आपको कुछ परसेंट की ब्याज भी देता है कुछ ऐप भी ऐसा है जहां पर आप विविध निवेश के विकल्प जैसे कि जैसे गोल्ड और रियल एस्टेट तथा अन्य कामों में निवेश करने की सलाह देता है। 

5.ETF (Exchange-Traded Funds):- 

इस ऐप में आपको ETF (Exchange-Traded Funds) निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराया है ETF होता है जो कि यह एक प्रकार के म्युचुअल फंड भी है जिसमें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग किया जाता है जो कि इसमें जितने भी निवेशक होते हैं लंबी समय की अवधि में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 


6.क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency):-

यह खुशी की बात है कि ग्रोव एप्लीकेशन भी क्रिप्टो करेंसी की सुविधा उपलब्ध कर दिया है आप ग्रोव एप्लीकेशन के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी में भी निवेश कर सकते हैं जैसे कि बिटकॉइन और एथेरियम मैं निवेश कर सकते हैं लेकिन आपको एक बात की ध्यान रखना है कि आप इसमें निवेश करने से पहले आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।

7.लॉन्ग टर्म निवेश (Long-Term Investment):-

अगर आप लंबे अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लो-कोस्ट इंडेक्स फंड्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं जो किया सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने की सबसे अच्छा फंड है।

तो आप इस प्रकार से ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाएं? (groww app se Paisa kaise kamaye) जान चुके हैं तो आप घर बैठे इसमें निवेश करके अच्छे खासे इनकम बना सकते हैं। 

Groww App का इतिहास 

दोस्तों आपको जानकारी के लिए मैं बता दूं कि Groww App भारत में वित्तीय उत्पादों में निवेश की प्रक्रिया बहुत ही जटिल और साफ सूत्रा है हमारे देश भारत में लगभग निवेशों की संख्या 200 मिलियन है जो की 20 मिलियन ही लोग ग्रोव ऐप निवेश करते है।


इन सभी कंपनी के मालिक का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि भारत के 180 मिलियन लोग के ग्रोव ऐप रूप से जोड़ने के एक आसान तरीका है जब इस कंपनी को शुरू किया गया था तो जितने भी टीम के संस्थापक थे उपभोक्ताओं के समझने में बहुत ज्यादा परेशानी होती थी। 


फिर भी इन्होंने काफी कड़ी मेहनत करके यूजर के अनुभव को समझने की बहुत सारी प्रयोग किया जो कि इन सभी में यह लोग सक्सेस हो गए क्योंकि उन्होंने उपकर्ताओं की मेहनत की कमाई दाव पर लगी हुई थी ये ऐप 2017 में एक प्रत्यक्ष म्यूचुअल फंड वितरण प्लेटफॉर्म के रूप में प्रारंभ किया था और एक साल के अन्दर देश में सबसे लोकप्रिय म्यूचुअल फंड निवेश प्लेटफार्मों में से एक बन गया।


ग्रो ऐप के यूजर के डिमांड पर इस कंपनी के संस्थापक ने Groww ने 2020 शुरुआत में डिजिटल गोल्ड, ETF, इंट्राडे ट्रेडिंग, IPO को तेज़ी से लॉन्च किया और भारत देश में करोड़ों लोग इस प्लेटफार्म पर निवेश करने का विश्वास रखते हैं।

ग्रो ऐप कितना सेफ है? - groww app is safe

Groww एप्लीकेशन भारतीय बाजार के सबसे बड़ी और वित्तीय निवेश प्लेटफॉर्म बन चुकी है इसमें आप मुख्य रूप से स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय उत्पादों सेवाओं में निवेश कर सकते है तो आपको सवाल है क्या ग्रो एप सुरक्षित है? 

तो आप नीचे देख पढ़ सकते हैंl क्या ग्रो सेफ है? या नहीं


1.सेबी (SEBI) द्वारा पंजीकरण :- 

ये ग्रोव एप्लीकेशन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से पंजीकरण है जो कि ये भारत सरकार का एक बहुत महत्वपूर्ण संगठन है जो कि सभी निवेशकों के हितों की रक्षा प्रदान करता हैं 

SEBI का काम यह है कि यह एप्लीकेशन सरकार के द्वारा बनाए गए नियम को और शर्तों को पालन करता है कि नहीं इसी के द्वारा सेबी को पंजीकृत किया जाता है और ये एप्लीकेशन सुरक्षित है।

2.एनएसडीएल (NSDL) और डीएसएल (CDSL) के साथ जुड़ाव :- 

इस ग्रो अप में जितने भी निवेशक है स्टॉक्स , म्यूचुअल फंड्स और अन्य प्रकार की उपकरणों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है जो कि इसका लिंक NSDL और CDSL है जो कि ये भारत के स्टॉक एक्सचेंज के महत्वपूर्ण डिपॉजिटरी हैं।

इस संगठन से जुड़ने से यह लाभ है कि कि आपके द्वारा निवेश की गई पैसा सुरक्षित है कि नहीं इसमें सभी लेनदेन की गई डिजिटल रूप से सुरक्षित है कि नहीं। 

3.डेटा सुरक्षा (Data Security):- 

ग्रो अप एक पॉप्युलर भारत के निवेश प्लेटफार्म है जिसमें एन्क्रिप्शन का उपयोग किया गया है ताकि आपके द्वारा दीगई 

किया जाए इसमें आपको SSL (Secure Socket Layer) एन्क्रिप्शन का उपयोग किया गया है जो किया इंटरनेट के माध्यम से जितने भी डाटा को ट्रांसमिशन किया गया है ।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में सुरक्षा के लिए अन्य एंटी-फ्रॉड सिस्टम्स और ऑथेंटिकेशन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जैसे कि Two-Factor Authentication (2FA)।

ग्रो पैसे कैसे कमाता है?

जो ग्रोव ऐप है कई प्रकार से पैसा कमाता है यह एक वित्तीय निवेश प्लेटफॉर्म है जिसमें ये स्टॉक्स , म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय निवेश में सुविधा उपलब्ध करता है तो आइए हम जानते है कि कैसे groww एप पैसा कमाता है।

1.म्यूचुअल फंड्स से कमीशन (Commission from Mutual Funds) :-

जब कोई निवेशक  ग्रोव में निवेश करते है तो म्युचुअल फंड में कार्य है, तो इस प्रकार ग्रो ऐप को म्यूचुअल फंड हाउस से कमीशन मिलता है। ये कमीशन आमतौर पर निवेश के आधार पर निर्धारित है  और ये निवेशक से डायरेक्ट नहीं लिया जाता है। 

इस एप्लीकेशन पर जो बिजनेस मॉडल है "रिवर्स ट्रेलिंग कमीशन (जो फंड हाउस द्वारा भुगतान किया जाता है जब कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करता है तो जब उसका रिटर्न मिलता है तो कुछ परसेंट ग्रोव ऐप को भी कमीशन मिलता है।


2.स्टॉक ब्रोकरेज (Stock Brokerage):-

यदि कोई निवेशक Groww App मार्केट में निवेश करता है तो जितने भी उपयोगकर्ताओं होते है उनको ग्रो अप प्लेटफार्म की ट्रांजैक्शन चार्ज शुल्क देना होता है यह एप्लीकेशन ट्रेडिंग के लिए एक ऐसा मॉडल नो ब्रोकर पेश किया है। 

जिसका मतलब यह होता है कि जितने भी कस्टमर ग्रोव ऐप को इस्तेमाल करते हैं उनसे शुल्क नहीं वसूला जाएगा 


रिवेन्यू शेयरिंग:- गो एप्लीकेशन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म NSE और BSE के साथ पार्टनरशिप किया है जिसमें रिवेन्यू शेयरिंग से तहत किसी भी स्टॉक ट्रेडिंग पर किसी भी शुल्क के हिसाब लेता है।

प्रीमियम सेवाएं:- 

गो एप्लीकेशन में कुछ विशेष सेवाएं है जैसे की रियल-टाइम डेटा, सिग्नल्स, और विश्लेषण के लिए शुल्क लेता है। 

Groww App Download कैसे करे

Groww App Download करने के लिए आपको सबसे पहले आप Google Play Store खोलें।

  • उसके बाद आप Groww सर्च करके आप इंस्टॉल करे
  • जब आप इंस्टॉल कर लेते है तो उसको अपने फोन में खोले और आप अपने प्रक्रिया को शुरू करें। 
  • iPhone/iOS डिवाइस (Apple App Store से):- 
  • सबसे पहले आप Apple App Store को खोले
  • उसके बाद आप Groww ऐप को सर्च करे
  • तब आप "Get" button पर क्लिक करें 
  • जब एप डाउनलोड हो जाता है तो आप इसको अपने फोन में शुरू करें।


Groww App Account Kaise Banaye

Groww  App में Account बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा तो आइए जानते है अकाउंट कैसे बनाते है।

1.सबसे पहले आपको groww app को Google Play Store (Android) या फिर आप Apple App Store (iOS) से डाउनलोड कर ले।

2.उसके बाद आप डाउनलोड किया गया groww app को फोन में खोले 

3.जब आप groww app पर अकाउंट बना रहे है तो आप "Sign Up" button पर क्लिक करे।

4.उसके बाद आप अपना फोन और ईमेल आईडी डाले और "Next" पर क्लिक करे।

5.आपके मोबाइल फोन पर एक OTP भेजा जाएगा उसके बाद आप उसको डाले और आगे बढ़े।

6.तब आपको KYC (Know Your Customer) पूरी करना होता है इसमें आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड डाले उसके साथ साथ आपको अपने फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है। 

7.जब आपके सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आपको अपने निवेश के की प्राथमिकताएं को सेट करना होता है जैसे कि आप किस में निवेश करना चाहते है म्यूचुअल फंड या शेयर ट्रेडिंग में,

8.उसके बाद आप अपने निवेश को सरल बनाए के लिए आपको बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है।

9.जब आप सभी प्रक्रिया के पूरी तरह से फ्लिप कर लेते हैं उसके बाद आप म्यूचुअल फंड्स, शेयर ट्रेडिंग और SIP जैसी सुविधाओं  के लाभ उठा सकते है।

तो आप इस प्रकार से अकाउंट को बना सकते है और आप groww से लाभ प्राप्त कर सकते है।

ग्रो एप में कितना चार्ज लगता है? - Groww App Brokerage Charges

ग्रो अप पर विभिन्न प्रकार के शुल्क चार्ज लगता है लेकिन यह अपेक्षाकृत कम ही होता है इसका शुल्क उसे पर निर्भर करता है कि आप कौन सी प्रकार की सेवा लेते है तो लिए हम जानते हैं किस  पर कितना चार्ज लगता है।

1.म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) पर चार्ज : ये groww app से कोई भी निवेशकों से डायरेक्ट कमीशन या बिक्री शुल्क नहीं लिया जाता है ये ग्रोव एप्लीकेशन इस क्षेत्र में नो कमीशन मॉडल अपनाता है ग्रो अप की कहने का मतलब है किसी भी निवेश से पैसा नहीं लिया जाता है।

फंड हाउसिंग कमीशन :- यदि आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो इसके बदले में भी कुछ कमीशन ग्रोव ऐप को भी मिलता है जो कि फंडिंग हाउस जैसे कि HDFC और SBI द्वारा दिया जाता है। ये कमीशन किसी भी निवेशक से नहीं लिया जाता है जो कि फंड हाउसिंग कमीशन मिलता है।

2.स्टॉक ट्रेडिंग (Stock Trading) पर चार्ज :- 

नो ब्रोकरेज फीस :- ग्रो अप स्टॉक ट्रेडिंग पर कोई कमीशन नहीं दिया जाता है इस ऐप कहने का मतलब है कि स्टॉक्स खरीदते या बेचते हैं तो आपको इसके बदले कोई कमीशन नहीं देना होता है।


बैंक और अन्य चार्जेस :- इस ऐप में आपको स्टॉक ट्रेडिंग के लिए कुछ बैंक या फिर पेमेंट गेटवे में कोई फीस ले सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप Margin Trading का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा।

3.डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट :- 

अगर आप ग्रो अप पर डिमैट अकाउंट खोलते हैं इसके लिए कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती है यदि आप ट्रेडिंग अकाउंट को एक्टिव रखते है तो इसके लिए आपको को चार्ज नहीं लगता है।

4.निवेश के लिए ट्रांजैक्शन फीस :- 

अगर आप कुछ निवेश करते हैं तो आपके कुछ कमीशन ग्रोव के पास जाता है इसी वजह से ग्रोव ऐप की थोड़ी बहुत कमाई भी होती है।

नोट:- आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि गुरु अप में कमीशन आपका समय-समय के साथ बदलते रहता है तो आप ध्यान पूर्वक इसमें निवेश करने लेकिन यह भारत के निवेश करने के लिए एक सही विकल्प है जो की 20 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस कंपनी पर भरोसा करते हैं..

ग्रोव ऐप से सिप कैसे शुरू करें?

यदि आप Groww App में SIP (Systematic Investment Plan) यानी की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए बहुत ही सुंदर और लाभदायक हो सकता है क्योंकि आप इसमें छोटे-छोटे अमाउंट के जोड़कर आप आने वाले समय में बहुत बड़ा कर सकते हैं। 

और शिप करने से आपकी हर सपना भी साकार हो जाएगा और मालूम भी नहीं पड़ेगा कि इतना छोटे-छोटे रकम कब और किस प्रकार से कम समय में बड़ा हो गया तो लिए हम जानते हैं कि ग्रोव ऐप से सिप कैसे शुरू करें?

1. सबसे पहले आपको ग्रोव एप को अपने फोन में इंस्टॉल करना है और उसके बाद इस पर से आपको नाम और डिटेल्स को फिल करना है जब आपके KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी हो जाए तो पहचान और पते की पुष्टि करनी होती है।जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें। 

2. म्युचुअल फंड में आप निवेश SIP ऑप्शन चुने :- 

जब आप अपने फोन या किसी और सिस्टम में गो ऐप को ओपन किए होंगे तो आपके स्क्रीन पर म्युचुअल फंड दिखाई दे रहा होगा तो आप म्युचुअल फंड पर क्लिक करें। 

उसके बाद आपको SIP के ऑप्शन को सेलेक्ट करें जब आप यहां पर क्लिक करते हैं तो आपकी बहुत सी कंपनियों के SIP लिस्ट खुलकर आ जाएगी आप जिसमें निवेश करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।

3.म्यूचुअल फंड्स का चयन करें:

इसके बाद आपको यहां पर बहुत सी प्रकार की कंपनी के लिस्ट सामने आ जाएगी जैसे की इक्विटी, डेट, और हाइब्रिड है इसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से जोखिम के आधार पर निवेश करें। 

आपको एक बात की हमेशा ध्यान में रखना है कि जब भी आप निवेश करें तो आप उसे कंपनी के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले कि वह 1 साल में कितने आपको रिटर्न दे रही है। 

4.SIP राशि और अवधि निर्धारित करें:

जब आप SIP को सेलेक्ट कर लेते हैं तो जो आपके SIP राशि होता है उसको अपने अनुसार हर महीने निवेश करे और आप जितने साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं उसे भी सेलेक्ट कर ले। इसमें आप हर महीने 100 से शुरू कर सकते है।

5.पेमेंट मोड सेट करें:- 

Groww में आप SIP को सेट कर सकते हैंl इसके लिए आप बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से सेट ऑटो भी कर सकते है। इससे ये होगा कि आपके हर महीने पैसा काट जाएगा आपको किसी भी प्रकार के कष्ट नहीं उतना है।

6.निवेश की पुष्टि करें:- 

जब आप सभी जानकारी अच्छे से फिल कर लेते है तो आप "Confirm" button पर क्लिक करके एक्टिव कर ले।

7.SIP की निगरानी करें:- 

जब आप SIP को चालू कर लेते है तो "Portfolio" में आप चेक कर सकते है आपके Portfolio में किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है।

तो आप इस प्रकार से शिप के पूरा सेटअप कर सकते हैं और आने वाले समय में थोड़ा-थोड़ा जमा करके बहुत ज्यादा पोर्टफोलियो को बढ़ा सकते हैं और और आप अपने सपनों को भी साकार कर सकते हैं।

Groww App Calculator क्या हैं?

Groww App Calculator एक टूल है जो जितने भी निवेशक है  उनके निवेश करने वाले योजनाओं और म्यूचुअल फंड्स में निवेश होने वाले रिटर्न की भविष्यवाणी करता है जो कि इसके खास तौर पर निर्माण SIP और  Lumpsum के लिए किया गया।

ये टूल निवेदक के द्वारा इन्वेस्ट की गई राशि की कितना रिटर्न मिलता है इसका अनुमान आप इस Groww App Calculator के बहुत ही सरल तरीके से लगा सकते है। मान लीजिए कि आप 5 साल के लिए शिप किया जिसमें आपको रिटर्न 12 से 15% महीने को मिलता है।

तो आप अपने निवेश की राशि और साल और रिटर्न डालेंगे तो आपको बता देगा कि आपका कितना पर्सेंट रिटर्न मिलेगा उसी से आप अनुमान लगा सकते है।

groww app charges calculator

सबसे पहले आप अपने ऐप को खोले उसके बाद आप Charges Calculator के ऑप्शन  पर क्लिक करे उसके बाद आप टूल के Calculator सेक्शन में जाए। उसके बाद अपने निवेश राशि और निवेश का प्रकार (SIP, Lump Sum, स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स और समय डालें।

आपके फंड पर लगे अलग अलग निवेश पर चार्ज शुल्क जैसे Expense Ratio और ब्रोकेरेज शुल्क तथा ट्रांजेक्शन शुल्क का अनुमान आपको मिल जाएगा यह आपको कुल रिटर्न और शुल्कों की सही अनुमान लगाने में आपको मदद करता है।

ग्रो एक प्राइवेट कंपनी है?

जी हां ग्रो अप एक प्राइवेट कंपनी है जो की 2016 में इसकी शुरूआत किया गया था यह एक फिनटेक एप है जो कि निवेशकों म्यूचुअल फंड्स, शेयर ट्रेडिंग, SIP और अन्य निवेश उत्पादों के माध्यम से निवेश करने की सुविधा उपलब्ध करता है।

FAQ (Frequently Asked Questions) 

प्रश्न: ग्रो एप का हेड ऑफिस कहां है?

उतर: ग्रो एप का हेड ऑफिस बैंगलोर, भारत स्थित है 

प्रश्न: क्या ग्रो एक प्राइवेट कंपनी है?

उतर: ग्रो एक इन्वेस्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड है।

प्रश्न: क्या ग्रो एप में डिटेल देना सेफ है?

उतर : जी है ये ग्रो ऐप सुरक्षित है इसमें जितने भी कस्टमर अपनी जानकारी देते हैं वह जानकारी को सुरक्षित रूप से एकत्रित रहता है।

प्रश्न: ग्रो एप के नुकसान क्या हैं?

उतर: ग्रो एप के नुकसान यह है कि कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव उत्पादों के रूप में सीमित निवेश पेशकशें उपलब्ध नहीं हैं।

प्रश्न: अगर ग्रो बंद हो जाए तो क्या होगा?

उतर:तो आपका पैसा म्यूचुअल फंड AMC सेफ रहेगा।

प्रश्न: ग्रो ऐप पैसे क्यों लौटाता है?

उतर: अगर आपका पैसा ग्रो ऐप में किसी भी कारण फस जाता है तो ग्रो ऐप आपका पैसा 24 घंटा के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

प्रश्न: क्या ग्रोव ऐप वैध है?

उतर: Groww ऐप वैध है।

प्रश्न: ग्रो एप की फीस कितनी है?

उतर: ग्रो अप पर खाता खोलना बिल्कुल मुफ्त में है लेकिन आप ट्रेड करते हैं तो प्रति ट्रेड पर ₹20 है और डीमेट ट्रांजैक्शन पर ₹13.5 पैसा है।

प्रश्न: ग्रो एप का इस्तेमाल कितने लोग करते हैं? 

उतर: ग्रो ऐप पर करीबन 6 मिलियन से अधिक निवेशक है।

प्रश्न: ग्रो में शेयर बेचने के बाद पैसा आने में कितना समय लगता है?

उतर: ग्रो में शेयर बेचने के बाद आपका पैसा 30 मिनट का अंदर ही आ जाता है।

प्रश्न: ग्रो एप से पैसे कैसे कमाते हैं?

उतर: ग्रोव ऐप से पैसा कमाने पहले तरीका है आप एक स्टॉक में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न: ग्रो एप में मैं कितना पैसा लगा सकता हूं?

उतर: आपकी जानकारी के लिए हमें बता दु खुदरा का व्यक्ति के  लगभग ₹200000 निवेश कर सकते है।

प्रश्न: क्या ग्रो ट्रेडिंग ऐप सुरक्षित है?

उतर:  जी है आप बिल्कुल सुरक्षित है।

प्रश्न: क्या भारत में ग्रो लीगल है?

उतर: जो है भारत में पूरे रूप से लीगल है 

प्रश्न: क्या ग्रो एप में पैसा रखना सेफ है

उतर: ग्रो एप रखना सेफ है।

प्रश्न: शेयर बेचने के लिए कितना ग्रो चार्ज होता है?

उतर: शेयर बेचने के लिए ₹20 या 0.1% प्रति ऑर्डर, जो भी कम हो , चार्ज करता है।

प्रश्न: ग्रो एप में क्या खराबी है?

उतर: अपने ग्राहकों के लिए नकली फोटो खोलिए बनाया फिर उसको बाद में हटा दिया। 

प्रश्न: 1 शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

उतर: 1 शेयर बेचने पर 0.05% है

प्रश्न: शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

उतर: शेयर मार्केट में आप एक दिन में 5000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं। 

मुझे उम्मीद हैं कि groww app kya hai  और groww app se Paisa kaise kamaye  इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा


यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति का मदद हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post