Dream11 Ka Malik Kaun Hai

आज के समय में कोई भी खेल मैदान तक नहीं है ये हर एंड्रॉयड फोन में मिनी स्टेडियम है क्योंकि dream11 हर भारतीयों के खिलाड़ी टीम के मैनेजर बना दिया है और हम सब जानेंगे dream11 ka malik kaun hai इसके बारे में।

dream11 ka malik kaun hai

जो कि हर मोबाइल यूजर के लिए इस प्रकार के मौका उपलब्ध किया है dream11 owner ने इस में कैस गेम जैसे कि बास्केटबॉल,  फुटबॉल और क्रिकेट इसके अलावा इस में और भी गेम है जो कि इसमें काल्पनिक (fantasy) टीमें बनाने के सुविधा प्रदान करता है।

Read More:- share Market kaise sikhe

और dream11 खेल करके बहुत से लोग करोड़पति बन गए हैं और लखपति भी जो कि आपकी सपनो को हकीकत में बदले के लिए आप ड्रीम11 में टीम बना कर जीत सके है अच्छा पुरस्कार जो किए ये एक अच्छा मौका है।

अगर आप इसमें सही से टीम लगाए और एक नम्बर पर आ गए तो आप घर बैठे करोड़ों के मालिक बन जायेगे और आप हर छोटे बड़े सपने को साकार कर सकते है।

Dream11 Kya Hai 

Dream11 एक ऑनलाइन फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम है इस आप रियल लाइफ होने वाले सभी मैच जैसे कि कबड्डी, फुटबॉल और क्रिकेट इसके अलाव और भी गेम है जिसमें आप टीम बना सकते है और लाइव मैच  के दौरान जिस खिलाड़ी के अच्छा परफॉर्मेंस होता है। 

उसके हिसाब से उनको पॉइंट दी जाती है और जिस खिलाड़ी के ज्यादा पॉइंट होते हैं उसको c/Vc किए है तो आप नंबर 1 पर आते है तो करोड़ों रुपए जीत सकते है यदि आपका कम पॉइंट्स है तो आप अच्छे खासे जीत सकते है।

तो इस प्रकार के उचित इनाम जितने के लिए ड्रीम11 को किसने बनाया और dream11 का मालिक कौन है इनके बारे में जानेंगे कि इस प्रकार के गेम बन कर बहुत से लोग के बोलेरो के सपना दिखाएं और हकीकत में बदले।

Read More:- Facebook profile Lock Kaise Kare 

Dream11 Ka Malik Kaun Hai 

Dream11 का मालिक Founder और Owner हर्ष जैन (Harsh Jain) हैं जो कि ये  अमरीका से engineering और MBA किया है ये इसका Co-Founder और CEO हैं।

ये बड़े ही क्रिकेट के फैन है और वहीं से क्रिकेट फेंटेसी गेम के बारे में आइडिया लेकर आया है और इस कंपनी का Co-Founder और COO भावित शेट्टी (Bhavit Sheth) हैं जो कि ये कंपनी के ऑपरेशंस और फाइनेंस को देख भाल करते है।

Dream11 का शुरुआत कब किया गया

Dream11 की शुरुआत 2018 में किया गया इस कंपनी नाम  Dream Sports हैं जो कि Dream11 इसी कंपनी का हिस्सा है इसका हेडक्वार्टर मुंबई के महाराष्ट्र स्थित है। इसमें 8 बिलियन से ज्यादा 2023 में वैल्यूएशन है।

इसमें कुछ मुख्य इंवेस्टर्स है जैसे कि Kalaari Capital, Tencent और Tiger Global है। ये भारत के पहला Unicorn स्टार्टअप हैं ये Fantasy Sports category में है, जो इसका 1 बिलियन से अधिक है।

Dream11 कैसे काम करता है?

ड्रीम11 किस प्रकार से काम करता है इसके बारे में जानते है ये एक ऐप है जहां पर होने वाले कोई भी अपकमिंग मैच सलेक्ट कर सकते है जैसे कि IPL, World Cup इसके अलावा और भी मैच हैं 

और आपको इसमें 100 प्वाइंट्स की क्रेडिट दी जाती है और इसमें 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना होता अपने हिसाब से, जिसमें बॉलर, ऑल राउंडर, बैटमैन और विकेट कीपर को सही से सेलेक्ट करना होता है इसके अलावा आपको कप्तान और वॉइस कैप्टन चुनना जरूरी है।

Read More:- share Market Me Paisa Kaise Lagaye 

और ये प्वाइंट्स c/vc को ज्यादा मिलना होता है उसके बाद आपको इसमे कंटेस्ट जॉइन करना होता है अगर आप न्यू है तो आप कम पैसा में ज्वाइन कर सकते है और इसमें सिर्फ 49 के कॉन्टेस्ट लगाना होता है।

जब मैच खेलना शुरू होता है ठीक उसी प्रकार खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के हिसाब से पॉइंट्स दिया जाता है ये ऑटोमेटिक है जिसमें बॉलर विकेट लेता है, बैटमैन रन बनाता है और फिल्टर कैसे पकड़ता है इसके हिसाब से पॉइंट्स दिया जाता है। 

जब मैच समाप्त होता है तो सभी को पॉइंट्स चेक की जाती है जब सबसे ज्यादा जिसका होता है वही इस dream11 का असली विजेता होता है। 

Dream11 का फीचर्स 

खेल :- क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी 

Points system :- यह खिलाड़ी के आधार पर निर्धारित किया जाता है। 

कैश प्राइज़:- जिसका टीम अच्छा परफॉर्मेंस करता है उसकी उचित इनाम दिया जाता है...

सुरक्षित पैसा:- जीते हुए पैसा को आप पेटीएम बैंक अकाउंट या फिर किसी भी यूपीआई में ले सकते हैं। 

वैधता:- ये हमारे देश भारत में लीगल है ( कुछ राज्य छोड़ कर)

Read More:- Rohit Sharma Biography in Hindi 


क्या ड्रीम11 जुआ है?

इस गेम को भारत में स्किल बेस माना जाता है यह खिलाड़ी के जानकारी और रणनीति पर का करता है लेकिन इस गेम को ओडिशा, सिक्किम, नागालैंड, तेलंगाना और तेलंगाना अभी भी बैन किया गया है।

Dream11 खेलने का फायदा

  • इसमें बड़े-बड़े सपने दिखा जाता है 
  • आप सपोर्ट स्किल और जानकारी को पैसे में बदल सकते हैं। 
  • यदि आपका टीम अच्छे से परफॉर्मेंस करें तो आपको कैश दिया जाता है। 

Dream11 खेलने का नुकसान 

  • यदि आप बिना सोचे समझे पैसा लगाए तो आपका पैसा डूब सकता है।
  • इसका लट लग सकता है तो आप स्वयं के जिम्मेदारी पर खेलें 
  • आप dream11 को हमेशा लिमिट में ही खेल तो आपके लिए अच्छा है। 

dream11 पर टीम कैसे बनाएं

इस पर टीम बनाना बहुत ही आसान है और आपको थोड़ा स्मार्ट होने की आवश्यकता है तो लिए हम जानते हैं की टीम कैसे बनाते हैं। 

1.सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से dream11 को अपने फोन में इंस्टॉल करें। 

2.उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें 

3.जैसे ही इस एप्लीकेशन को आप ओपन करेंगे तो आपको होम स्क्रीन पर चल रहे सभी मैच का डिटेल्स शो करेगा तो आप किसी मैच में से एक सेलेक्ट कर सकते है।

4.उसके बाद आप टीम बनाए इसमें 1-4 विकेट कीपर, 1-4 ऑलराउंडर (AR),3-6 बल्लेबाज़ (BAT) और 3-6 गेंदबाज़ (BOWL) टोटल आपको 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना है।

5.इसके लिए आपको 100 क्रेडिट दिया जाता है और 100 क्रेडिट में से ही आपको dream11 का टीम बनना है और आपको उस खिलाड़ी को कप्तान और वॉइस कैप्टन बनना है जो सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे।

6.उसके बाद टीम बना लिए तो Save Team click करके कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करे।

7.उसके बाद आपको एक पॉपअप ओपन होगा उसमें पैसा लगाकर कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करे।

8.फाइनली आपके टीम बन कर तैयार हो गया है अब आप लाइव पॉइंट्स देख सकते है।

ड्रीम11 में कैसे जीते

Dream11 के जीतने के लिए कुछ रणनीति है जिसको आपको फॉलो करना है मैच शुरू होने से पहले आपको यह देखना है की 11 खिलाड़ी में से कौन-कौन खेल रहे हैं या फिर नहीं

टॉस होने के बाद आप प्लेइंग 11 को चुनाव करें खिलाड़ियों के हाल हाल ही के परफॉर्मेंस नहीं देख सकते हैं क्योंकि नाम बड़ा हो सकता है परफॉर्मेंस नहीं, स्पीच रिपोर्ट देखें की बाउलिंग पिच है।

 की बैटिंग पिच, उसके बाद दो खिलाड़ी आपको सबसे ज्यादा फोन देते हैं एक कप्तान और दूसरा उपकप्तान तो यह सब आप सही से सेलेक्ट करें।

क्या dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

"जी हां" dream11 पे जितने वाले जितने भी खिलाड़ी होते हैं उन सभी को पैसा देती है और रही बात जिनका सबसे अच्छा परफॉर्मेंस आने के नंबर वन पर आते हैं उनको करोड रुपए से कुछ कार्य की जाती है। 

तो इसमें आपको टेंशन वाली कोई बात नहीं है dream11 आपको पैसा देती है इसका उदाहरण आपको बहुत से यूट्यूब चैनल या फिर न्यूज़ में मिल जाएगा आप देख सकते हैं उनको पैसा मिला है या फिर नहीं।

निष्कर्ष :- 

मुझे उम्मीद हैं कि ड्रीम11 का मालिक कौन है? और Dream11 Ka Malik Kaun Hai इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा

यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।

FAQ (Frequently Asked Questions)

प्रश्न: Dream 11 का असली मालिक कौन है?

उतर: dream11 का मालिक हर्ष जैन है जो कि इसका स्थापन 2008 में किया था और भारतीय व्यवसायी आनंद जैन के बेटा है।

प्रश्न:Dream11 कितने करोड़ की कंपनी है?

उतर: अगर ड्रीम 11 नेटवर्थ 5,500 से अधिक है।

प्रश्न: Dream11 कंपनी की 1 दिन की कमाई कितनी है?

उतर: dream11 प्रतिदिन 10 से 12 करोड रुपए कमाता है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post