शेयर मार्केट में पैसा तो हर व्यक्ति लगाना चाहते है पर इसके बारे में सीखना कोई नहीं चाहता है और सभी यही गलती कर बैठे है और इनकी सभी मेहनत पानी फिर जाती है तो आइए शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके बारे में जानते है।
share market kaise sikhe इसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च करके बहुत ही आसानी से सिख सकते है बहुत से ऐसे लोग है जो कि शेयर मार्केट को किस्मत के खेल समझते है लेकिन ऐसा नहीं है ये एक स्किल का खेल है।
जिसे सीखा जाता है माना लीजिए कि आप क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं लेकिन इसमें क्रिकेट खेलने से पहले बात कैसे पकड़ा जाता है इसके बारे में आपको सिखाया जाता है उसी प्रकार निवेश करने से पहले शेयर मार्केट के बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
जब आप सभी में FD करते है तो आप उसे अमीर तो नहीं बन सकते है लेकिन आप शेयर मार्केट से अमीर बन सकते है यदि share market kaise sikhe इसके बारे जान लिए, यदि आप Fixed Deposit सेफ तो है।
लेकिन इसमें रिटर्न बहुत ही कम है और आज के बढ़ रहे महंगाई में कुछ नहीं कर सकते है अगर आप वाकई में फ्रीडम फाइनेंशियल चाहते हैं आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे समझना होगा इसके बारे में समझना कठिन काम नहीं है आप सरल तरीके गाइड के दौरा सिख सकते है।
Share Market Kya Hai
शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर सभी कंपनियों के शेयर बेचा और खरीदा जाता है अगर आप इसमें म्हारे देश के सभी कंपनी के शेयर होता है अगर इसे शेयर के खरीद लेते है तो आप एक छोट से कंपनी के मालिकाना हक मिल जाता है। और आप इस कंपनी के शेयरहोल्डर हो जाते है।
शेयर मार्केट मुख्य रूप से दो प्रकार के होता है।
1. प्राइमरी:- Primary Market में ये होता है कोई भी कंपनी अपने शेयर को शेयर बाजार में पहली बार बेचती है जिसे IPO कहते है IPO फुल फॉर्म Initial Public Offering होता हैं।
Read More:- Facebook Profile Lock Kaise Kare
2. सेकेंडरी: Secondary Market में जितने भी हमारे देश के लिस्टेड कंपनी है उनका शेयर बेचा और खरीदा जाता है जैसे कि NSE और BSE है NSE का फुल फॉर्म National Stock Exchange और BSE का फुल फॉर्म Bombay Stock Exchange हैं।
शेयर मार्केट में कंपनी शेयर क्यों बेचती है?
शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर बेचने के मुख्य कारण है कि पैसा जुटाना जब कंपनी में पैसा जुट जाता है तो वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे
share market kaise sikhe इस सवाल के जवाब है कि आप 30 दिन में सीख सकते है इसके आवाल आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा तो आइए इन सभी के बारे में जानत है।
Read More:- Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
Step 1.शेयर मार्केट के बेसिक जानकारी प्राप्त करे
1.शेयर मार्केट में क्या होता है? :- इसके बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में समझे।
2.शेयर मार्केट क्या है? :- ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर हर कंपनी के हिस्सों के खरीद बिक्री होता है।
3.मुख्य टर्म जाने :- NSE & BSE जो कि ये भारत के मुख्य एक्सचेंज है।
IPO के बारे में जाने जिसका फुल फॉर्म Initial Public Offering है।
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर है।
Step 2. वर्चुअल ट्रेंडिंग का प्रैक्टिस करें
इसमें आपको पैसा नहीं लगाना है ये हर यूजर को फ्री में ट्रेंडिंग करने का एक अच्छा विकल्प है। इसमें आप जिस प्रकार से रियल डाटा में होता है ठीक उसी प्रकार से यहां भी होता है इसके यूजर को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उपयोग किया गया है।
जिससे कोई भी निवेशक ट्रेडिंग और शेयर अच्छे से खरीद और भेज सकते हैं इसमें आपको एक भी रुपया नहीं लगता है और यह आपके दर को दूर करने के लिए इस अकाउंट को बनाया गया है।
Step 3. शेयर बाजार के टाइप्स और टर्म्स को बारीकी से समझे
Equity :- इसका मतलब यह होता है कि आप कंपनी के हिस्सेदार है
Intraday :- इसमें आप किसी भी कंपनी के शेयर एक दिन में खरीद सकते हैं और भेज सकते हैं चाहे आपके प्रॉफिट हो या फिर लॉस।
Delivery :- इसमें आप अपना शेयर को कई दिन या फिर आप कोई महीना तक रख सकते हैं।
Dividend :- इसमें जो भी कंपनी के मुनाफा है वह शेयर होल्डर को मिलता है।
Bull Market :- इस मार्केट में यह होता है की मार्केट कितना तेज़ी से ऊपर जा रह है।
Bear Market :- इसमें आपके मार्केट नीचे गिर रहा है।
Step 4. डिमैट अकाउंट कैसे खोलें
जब आपको रूप से प्यार हो जाते हैं तो डिमैट अकाउंट खोलने के लिए तो आप किसी भी ब्रोकर ऐप पर जाकर के अपनी आसानी से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं डिमैट अकाउंट कैसे खोलें इसके बारे में सकते है।
- Zerodha
- Groww
- Upstox
- Angel One
जब आप डिमैट अकाउंट खोलेंगे तब ही आप असली बाजार में जाकर निवेश कर सकते हैं।
Step 5. स्टॉक एनालिसिस सीखे
स्टॉक एनालिसिस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं और इसके बारे में अच्छे से अच्छे जानकारी आपके पास होने चाहिए।
Read More:- Rohit Sharma Biography in Hindi
1.Fundamental Analysis
- इसमें आप कंपनी का घाट, मुनाफा, ग्रोथ और मेजरमेंट देकर ही निवेश करने का तय करें।
- इसके लिए आप Moneycontrol, Screener.in और TickerTape का उपयोग कर सकते हैं।
2.Technical Analysis
- आप टेक्निकल एनालिसिस के बारे में बरकी से बरकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश हमेशा करते रहे हैं।
- आप चार्ट को देखकर के शॉर्ट टर्म ट्रेड करना शुरू करें
- इसके लिए आप TradingView और Zerodha Kite charts का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 6. शेयर मार्केट के बारे में न्यूज़ पढ़ते रहे
शेयर मार्केटिंग के बारे में प्रतिदिन अपडेट पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण यूट्यूब चैनल है उसे पर आप देख सकते हैं।
CNBC Awaaz
Zee Business
इसके अलावा और भी यूट्यूब चैनल है जहां पर आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छी से अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
App पर न्यूज़ अपडेट पढ़े
1.Moneycontrol
2.Economic Times
3.Investing.com
यूट्यूब चैनल के बाद आप इस ऐप से भी शेयर मार्केटिंग के अपडेट को पा सकते हैं इसके लिए आप प्रतिदिन 25 से 30 मिनट प्रतिदिन न्यूज़ को देखें।
स्टेप 7. लॉन्ग टर्म के लिए सोच बनाए
1.शेयर मार्केट में कोई रातों-रात तो अमीर नहीं बन सकता उसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है।
2.शेयर मार्केट के बारे में आप हमेशा सीखते रहे और आप अपने गलतियों को सुधार करें।
3.जब आप शेयर मार्केटिंग शुरू कर रहे तो आपसे निवेदन है कि 500 से 1000 रुपए निवेश करना शुरू करें
शेयर मार्केट कैसे सीखे book के माध्यम से
अगर आप किताब से शेयर सीखना चाहते है तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि किताब आपको बहुत ही गहराई में ले जाती है और आप बारीकी से किताब का मदद से समझ सकते हैं। इसमें आपको हिंदी और इंग्लिश किताब बता रही हु।
Read More:- Bhim Rao Ambedkar Biography in Hindi
जो कि आपको शुरुआत से लेकर के बेसिक लेवल तक जानकारी किताब के मदद से प्राप्त कर सकते हैं और आप बिना समय गवाए घर बैठे अच्छे खासे इनकम भी कर सकते हैं।
शेयर मार्केटिंग Top books
1.शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए
ये किताब महेश चंद्र कौशिक जी के द्वारा लिखी गई है इसमें निवेश, Mutual Funds, IPO और ट्रेडिंग के सभी बात को कवर किया गया है। अगर आप शुरू करना चाहते है तो सबसे बढ़िया है।
2.द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor)
ये हिंदी में अनुवाद है इसको थोड़ा पढ़ना गंभीर है लेकिन बहुत ही ज्ञानवर्धक है इस किताब को वॉरेन बफेट बहुत अच्छा मानते है इस किताब में रिस्क कंट्रोल, बाजार के उतार - चढ़ाव और वैल्यू इन्वेस्टिंग समझता और सीखता है।
इस किताब के पढ़ने पर आप इसके गहराई में जा सकते है और आप निवेशक की तरह सोच समझकर इन्वेस्ट कर सकते है।
3. शेयर बाजार क्या है?
इस किताब के सी. एन. राव ने लिखे है इस किताब में पूरी शुरुआत करने के बारे में बताया गया है इसमें ये बताया गया है कि शेयर क्या है, डिमैट अकाउंट क्या है, IPO क्या होता है और बहुत कुछ बेसिक जानकारी दिया गया है।
यदि आप शेयर मार्केट के बारे में नाम सुना है और शुरू करना चाहते है तो ये बुक आपके लिए बहुत हो बढ़िया है
4.Stocks to Riches
ये किताब पराग पारीख हिंदी में उपलब्ध है ये किताब हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध है ये किताब भारतीय बाजार पर आधारित है, निवेशक जो गलती करते है और बचाते कैसे इसके बारे में जानकारी दी गई है इसके अलावा इसमें लॉन्ग टर्म सोच और व्यवहारिक उदाहरण के बारे में बताया गया।
5.A Beginner’s Guide to the Stock Market
इस किताब के Matthew R. Kratter के इंग्लिश में लिखा गया है और इसमें शेयर बाजार के हर पहलू को सरल भाषा में लिख करके निवेशक को समझाया गया है और निवेश, ट्रेडिंग और रणनीति के बारे में सब कुछ प्रदान किया गया है।
यदि आप अंग्रेजी को अच्छी तरह से पढ़ना जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी किताब हो सकती है इस किताब को आप एक बार अवश्य ही पढ़े।
अगर आप किताब को पढ़कर के शेयर बाजार के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे कहूंगा प्रत्येक दिन 25 से 30 मिनट तक पढ़ते पढ़िए और पढ़ने के साथ-साथ इसके बारे में प्रैक्टिकल भी करें।
शेयर मार्केट कैसे सीखे online Ghar Baithe
यदि आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखना चाहते है
तो आज के समय में बहुत से फ्री और पैड प्लेटफॉर्म ऑनलाइन मौजूद है इसके अलावा शेयर मार्केट कोर्स, यूट्यूब चैनल और ऐप पर उपलब्ध किया गया है। आप नीचे देख सकते है।
1. Youtube channel
इस पर आप बिना पैसे के घर बैठे सरल तरीके से शेयर बाजार के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर सकते हैं और आप निवेशकों की जैसा सोच भी बना सकते हैं।
1.Pranjal Kamra :- share market, म्युचुअल फंड और हेलो इन्वेस्टिंग
2. CA Rachana Phadke Ranade : यहां पर आपको बेसिक से लेकर के एडवांस तक शेयर मार्केट के बारे में सिखाया जाता है।
3.Groww :- इस पर शेयर एनालिसिस, IPO और ऐप ट्यूटोरियल्स बारे में बताया जाता है।
4. Neeraj Joshi (Invest Aaj For Kal) :- जो भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में हिंदी में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह चैनल उनके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है।
2.शेयर मार्केटिंग ऑनलाइन कोर्स (फ्री और पैड)
यदि आप ऑनलाइन कोर्स शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए वेबसाइट से सिख सकते है।
1.Zerodha Varsity :- यहां पर आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है आप यहां से फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस, शेयर मार्केट और इसके अलावा बहुत कुछ सिख सकते है।
2. Udemy Courses :- ये बहुत ही लोकप्रिय शेयर मार्केट कोर्स है जहां पर Stock Market for Beginners 500–1000 रुपए से कर सकते है और Investing in Stock Market: Value Investing & Technicals बारे में बताया गया है।
3. Elearnmarkets
ये बहुत ही अच्छी कोर्स है जहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध है और ये NSE Certified कोर्सेस भी मौजूद है। इसमें आपको वीडियो क्लासेस, टेस्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
मोबाइल ऐप से शेयर मार्केट सीखे
यदि आप मोबाइल यूजर है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया है आप मोबाइल फोन से भी शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो लिए हम जानते हैं कौन-कौन से ऐप है जिसे हम शेयर मार्केट सीख सकते हैं।
1.Zerodha Varsity App :- यहां पर आपके टॉपिक वाइज मटेरियल प्रदान किया जाता है।
2.StockEdge :- इसमें आपको टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल सुविधा प्रदान किया जाता है।
3.Groww, Upstox और Angel One :- इन तिनों प्रैक्टिकल निवेश और लर्निंग के सुविधा दिया जाता है।
4.Moneycontrol :- इसमें आपको मार्केट के बारे में न्यू जानकारी और डेटा दिया जाता है।
आप घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त करके इसमें निवेश करना प्रारंभ कर सकते हैं।
प्रैक्टिस करने के लिए फ्री प्लेटफॉर्म
1.TradingView.com
आप इसमें चार्ट एनालिसिस बहुत ही सिंपल तरीका से कर सकते हैं।
2. Moneybhai:- ये वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
3.Investopedia Simulator:- यह प्लेटफॉर्म जो अंग्रेजी माध्यम से सीखना चाहते हैं या फिर अंग्रेजी जानते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा है।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे और share market kaise sikhe इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न: शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें?
उतर: शेयर मार्केटिंग के स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार को बारे में जानना होगा।
प्रश्न:10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?
उतर:शेयर मार्केट में 10 रुपए के शेयर है वोडाफोन, आइडिया, जीटीएल इंफ़्रास्ट्रक्चर और यूनिटेक लिमिटेड है।
प्रश्न: शेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
उतर: शेयर मार्केट के बारे में सबसे पहले risk, टेक्निकल एनालिसिस, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट, और बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता होती हैं।
प्रश्न: मैं फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीख सकता हूं?
उतर: "जी हां" आप AvaAcademy और बहुत से मुख में सिखाने वाले यूट्यूब चैनल और वेबसाइट मौजूद है।
प्रश्न: मैं फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीख सकता हूं?
उतर: उसके लिए आपके ऊपर बताए गए यूट्यूब चैनल वेबसाइट और एक माध्यम से फ्री में घर बैठे शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं।
प्रश्न:शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगेगा?
उतर: अगर आप शेयर मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो लगातार 3 से लेकर 6 महीने तक मेहनत करना पड़ेगा।
प्रश्न: शुरुआती के लिए ट्रेडिंग कहां से सीखें?
उतर: ऊपर जितने स्टेप बताए गए है उसके मदद से सिख सकते है।