आज के समय में सभी लोग यूट्यूब चैनल बने लेते है लेकिन किसी कारण वैसे delete youtube channel करना पड़ता है लेकिन बहुत से ऐसे भाई है जिसको सही तरीके से how to delete youtube channel नहीं जानते है।
यूट्यूब वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि यह सपनों को हकीकत में बदलने वाला शक्तिशाली एक मंच है जहां पर क्रिएटर इसके माध्यम से लाखों रुपया घर बैठे कमाते है और आप हर छोटे बड़े सपने को हकीकत में बदल सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर हर प्रकार के कंटेंट प्रस्तुत करके दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ी बहुत मेहनत की आवश्यकता पड़ती है जिसके वजह से आपके वीडियो पर views आने लगेगा।
फिर भी हम पुराने यूट्यूब चैनल बना लेते है जो कि किसी काम के नहीं होता है और हमारे new youtub channel अच्छे से ग्रो करने लगता है तो हम सभी how to delete youtube channel करने चाहते है। और वैसे में हमें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होता है।
Read More: Manmohan Singh biography
How To Delete Youtube Channel
Mobile और Computer से youtube channel delete kaise kare जो permanently हो तो मैं आपको इन दोनों में एक डिवाइस जरूर होगा जिसके मदद से आप youtube channel delete कर सकते है।
YouTube Channel Delete Kaise Kare Mobile Se
अगर आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें जानना चाहते है तो नीचे बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Chrome Browser को खोले और आप अपने मोबाइल फोन को Desktop Site में कर लीजिए।
2.इसके बाद आप Google Chrome Browser में Youtube को ओपन करे।
3. ओपन करते ही आपके ऊपर दाएं कोने में आपके यूट्यूब चैनल का logo दिखाई देगा तो आप उस logo पर क्लिक करे
4.अब आपको बाएं साइड में तीन डॉट दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे अब आपको setting पर क्लिक करे
5. उसके बाद आपको View advanced settings ऑप्शन पर क्लिक करे
6. अब आप Delete Channel के ऑप्शन पर क्लिक करे
7. अब आपको इसमें गूगल अकाउंट के पासवर्ड डाला कर Continue Button पर क्लिक करे।
8. उसके बाद आप I want to permanently delete my content पर क्लिक करे।
9. अब आपके सामान दो बॉक्स दिखाई देगा जिसे टीकमार्क मार्क करना होगा उसके बाद आप Delete My Content पर क्लिक करे।
10. आप जिस Gmail से youtube channel बनाए है उस Gmail I'd को बॉक्स अच्छे से डाले उसके बाद आप Delete My Content पर क्लिक करे।
11. Finally, आपके youtube channel हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा तो इस प्रकार से youtube channel kaise delete kare सकते हैं।
Note:- जब आप एक बार यूट्यूब चैनल को डिलीट करते है तो आपके यूट्यूब से सारे सामग्री जैसे कि video,history , playlist और comment पूर्ण रूप से हट जाएगा।
Computer से YouTube Channel Delete Kaise Kare
Computer से यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे इसके निम्न तरीका हैं जिसे आपको बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।
1.सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome Browser पर जाए उसके बाद आपको उसमें youtube channel open करे उसके बाद आप Sign in करे
2.उसके बाद आपको बाएं साइड में एक Setting के ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
3. क्लिक करने के बाद आपको View Advance Settings पर आप क्लिक करे।
4. उसके बाद आप Delete Channel पर क्लिक करे
5.उसके बाद आपको google account के password verify कर लीजिए।
6. फिर आपको एक और I want to permanently delete my content का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करे।
7.अब आपको दो बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको टीकमार्क करना है उसके बाद आप Delete My Content पर क्लिक करे।
Read More: Junglee Rummy se Paisa Kaise kamae
8. फिर आप जिस Gmail I'd से youtube channel बनाए है उसको डाले और फिर Delete My Content पर क्लिक करे
9.Finally, आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से delete youtube channel हमेशा यानी कि permanently हो गया है।
YouTube Channel Delete होने में कितना समय लगता है?
दोस्तों आपके जानकारी के लिए मैं बता दूं कि यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाता है लेकिन YouTube Channel या फिर आप Google Account से डिलीट होने में 14 से 30 दिन लगता है।
अगर आप उसी gmail id से कम दिन के भीतर में ही login कर दिए तो आपके डिलीट नहीं होगा।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि how to delete youtube channel और यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा यदि आपको किसी भी प्रकार के कोई राय है तो
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न: अपना यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें?
उतर: यूट्यूब चैनल डिलीट करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी तरीके से फोन या कंप्यूटर में डिलीट कर सकते हैं।
प्रश्न: यूट्यूब चैनल कैसे गायब होता है?
उतर: अगर आप किसी भी गलत कंटेंट कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करते हैं तो आपके youtube ही चैनल को हमेशा के लिए डिलीट कर देगा।
प्रश्न: क्या यूट्यूब चैनल डिलीट करने से अकाउंट डिलीट हो जाता है?
उतर: यदि आप यूट्यूब चैनल डिलीट करते है तो सिर्फ आपके चैनल ही delete होगा आपके गूगल अकाउंट नहीं होगा।
प्रश्न: यूट्यूब को आपके खाते को स्थायी रूप से हटाने में कितना समय लगता है?
उतर: आपके यूट्यूब अकाउंट डिलीट होने में 15 से 30 दिन समय लगता है।
प्रश्न: क्या मैं डिलीट हुए यूट्यूब चैनल को रिकवर कर सकता हूँ?
उतर: अगर आप यूट्यूब चैनल को डिलीट करती है और वापस लाना चाहते हैं तो आप 15 से 30 दिन के भीतर में ही आप अपने यूट्यूब चैनल को रिकवर कर सकते हैं।
प्रश्न: यूट्यूब चैनल कैसे हटाएं?
उतर: यूट्यूब चैनल आप परमानेंटली हटाना चाहते हैं तो YouTube Studio को उपयोग कर सकते है।
प्रश्न: यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे खत्म करें?
उतर: यूट्यूब चैनल हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आप ऊपर बताए गए निम्न स्टाफ को फॉलो कर सकते हैं।