एक ऐसा नाम जो कि सिर्फ़ बॉलीवुड के स्क्रीन पर चमकते नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों में भी बस गया आज हम सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी बारे में जानेंगे कि वे एक अभिनेता नहीं थे बल्कि एक सपनों के सच्चे योद्धा कह सकते है।
जो कि इन्होंने अपने मेहनत और जुनून के दम पर हर मुकाम को छू लिया ये बहुत ही बहुप्रतिभाशाली भारतीय बॉलीवुड अभिनेता थे जो कि अपने एक्टिंग कौशल और कई रुचियों के लिए जाने जाते थे जो ये बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई और बहुत से सुपरहिट मुवी में शानदार अभिनय किया
इसमें खास बात ये थी कि साहसिक खेल, नृत्य, नई तकनीकों और खगोलशास्त्र काफी हद तक रुचि रखते थे और ये आत्मनिर्भर रहते थे इनसे पूरे बॉलीवुड को सिखाने का काफी हद तक मिला।
इनके मुवी में जीवन के प्रति अनूठे नजरिए ने लाखों लोगों को प्रेरित किया ये एक ऐसा इंसान थे को जी अपने सपनो के साकार करने के पीछे भागते थे तो आइए हम सब सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी के बारे में और जानते है।
सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी
सुशांत सिंह राजपूत एक मूवी उद्योग अभिनेता थे जो के अभिनय करने में अपने जी जान लगा कर काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे ये फिल्म में इस प्रकार के एक्टिंग करते थे जो कि इनका प्रदर्शन देखकर करोड़ लोग दीवाना हो चुके थे इनका जन्म बिहार में हुआ था जो कि अपनी डंका पूरे बॉलीवुड में मचा दिए थे।
जन्म और प्रारंभिक जीवन:-
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 के पटना बिहार में हुआ था इनका बचपन से रुचि कला और विज्ञान में था इनका पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह और मां का नाम अनुपमा सिंह है और sushant singh rajput sister चार थी जो कि एक बहन मीतू सिंह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
ये अपनी परिवारों के साथ ज्यादा समय बिताते हुए थे और sushant singh rajput mother के साथ हर पल बिताए हुए साझा करते थे ये अपने फैमिली ये ज्यादा लगाव रखने वाले अभिनेता थे।
सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में एडमिशन लिया थे इनका सपना एक्टिंग और कला के क्षेत्र काफी ज्यादा था इसी वजह से sushant singh rajput movies में अपना करियर बनाने का फैसला किया
अगर sushant singh rajput education की बात की जाए तो इंजीनियरिंग कर चुके थे उसके बाद ये अभिनय करने शुरू कर दिए थे।
सुशांत सिंह राजपूत का कैरियर
इनका कैरियर की शुरुआत टेलीविजन से किए थे जो कि टीवी शो ' पवित्र रिश्ता' में मनीष पांडे के किरदार में थे जो कि इन्होंने इस टीवी शो के एक्टिंग से काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे उसके बाद sushant singh rajput ने बॉलीवुड में कदम रखा और ' Kai Po Che!' (2013) के साथ डेब्यू किया।
जो कि ये भी सफल हुए उसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किए जैसे कि Shuddh Desi Romance (2013), PK (2014), M.S. Dhoni: The Untold Story (2016), Chhichhore (2019), Dil Bechara (2020) है।
M.S. Dhoni: The Untold Story को बेहद सफल हुई जो कि ये फिल्म भारत के दिग्गज क्रिकेट M.S. Dhoni के जीवनी पर बनाई गई थी जो सुशांत सिंह राजपूत हु बहु सेफ दिखाते थे। इस फिल्म से भारत में अलग ही पहचान हुई उसके बाद इनका अंतिम मूवी Dil Bechara (2020) हैं।
सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड
आइए sushant singh rajput girlfriend के बारे में जानते है इनके जीवन कई रिश्ते रहे है लेकिन कुछ खास है जो कि इनके गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती काफी ज्यादा लोकप्रिय है। रिया चक्रवर्ती एक मॉडल और अभिनेत्री है जो कि ये बॉलीवुड के कई मुवी और वेब सीरीज में काम की है।
इन दोनों का रिश्ता 2019 से शुरू हुआ था और ये दोनों ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर रिश्ते के बारे में शेयर किए थे ये दोनों एक साथ में अधिक समय बिताते थे और एक दूसरे के तस्वीर सोशल मीडियो पर शेयर भी करते थे।
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते के बाद बहुत चर्चित हुए उसके बाद 2020 में sushant singh rajput death हो जाने के बाद रिया को काफी विवादों के सामना करना पड़ा और इनके रिश्ते के बाद कई जांच चर्चित हुए।
इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत girlfriend और भी रिश्ते अंजलि यादव और कृति सेनन के काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थी।
सुशांत सिंह राजपूत चांद पर जमीन
सुशांत सिंह राजपूत के चांद पर जमीन खरीदने के खबर सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित है ऐसे बताया जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत के चंद पर जमीन के टुकड़ा है जो कि रियल एस्टेट कंपनी से खरीदा था।
sushant विज्ञान और अंतरिक्ष से गहरा प्रेम था ये विज्ञान के काफी ज्यादा शौकीन थे और ये अंतरिक्ष, ग्रहों, और ब्रह्मांड में बहुत ज्यादा दिलचस्पी था और अपने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट बहुत ज्यादा साझा करते थे
सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 के मुंबई के उनके ही अपार्टमेंट में पाई गई थी। sushant singh rajput death reason रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत फांसी लगने के कारण बताई गई है। वहां के पुलिस प्रशासन ने आत्महत्या के रूप में केश दर्ज किया था।
sushant singh rajput dead body के इस घटना ने काफी विवाद और जांच के लिए दबाव उत्पन्न किया उसके बाद कई थ्योरीज और आरोप सामने आए है जैसे कि ड्रग्स का मामला, मानसिक स्वास्थ्य और फिल्म उद्योग में पक्षपात के बारे कई चर्चाएं शामिल है।
इसमें महाराष्ट्र पुलिस ने प्रारंभिक जांच की उसके बाद इस केस के तहीकत करने के लिए बिहार पुलिस और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसे अन्य एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दिया है मुंबई पुलिस ने इसके केश को निष्कर्ष निकाल दिया है कि ये आत्महत्या है लेकिन जांच के बाद कई मामले सामने आया है।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी और Sushant Singh Rajput biography in Hindi इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा अगर आपके कोई भी राय है तो आप हमे जरूर बताए।
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई
उतर: सुशांत सिंह राजपूत की मौत रिपोर्ट के अनुसार फांसी लगाने से हुई है
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत death date
उतर: इनका निधन 14 जून 2020 को मुम्बई में हुआ था।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत का घर कहा है?
उतर: इनका घर पटना बिहार में भी था और मुंबई के बांद्रा क्षेत्र स्थिति पल्स इंफ्रा टावर अपार्टमेंट था।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मृत्यु क्यों की थी?
उतर: सुशांत सिंह राजपूत के कई थ्योरीज़ और जांचें हुईं लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या कह कर करार दिया।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत का असली हत्यारा कौन था?
उत्तर: सुशांत सिंह राजपूत के कोई हत्या का ठोस सबूत नहीं है कि हत्यारा कौन है इनका मृत्यु आत्महत्या है।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत कितने पढ़े-लिखे थे?
उतर: sushant singh rajput education की बात की जाए तो ये दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और पटना से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) पढ़ाई पूरी किए थे उसके बाद उन्होंने स्नातक (बैचलर डिग्री) हासिल किए थे।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत का गांव कौन सा है?
उतर: इनका गांव बिहार के सुपौल जिले में है।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत के पास कितने पैसे थे?
उतर: रिपोर्ट के अनुसार इसका पास 59 करोड़ रुपये है।
प्रश्न: सुशांत सिंह राजपूत का IIT रैंक क्या था?
उतर: सुशांत सिंह राजपूत का IIT 7वीं हासिल किए थे।