ना नौकरी छोड़ो, ना जॉब असली कमाई के शेयर share market में है सिर्फ 500 रुपए से निवेश करके आप world share market में कदम रख सकते है तो आइए share market me paisa kaise lagaye इसके बारे में जानते है।
बहुत से ऐसे भाई लोग है जिनको हर महीने सैलरी आती है लेकिन उनका पैसा बढ़ती नहीं हैं और दिन प्रतिदिन कम होती है तो आप शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं इसके बारे में-
जानकारी हासिल करके global share market, us share market,dow jones share market और सेंसेक्स शेयर मार्केट से incom के दूसरा सोर्स बना सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो की शेयर मार्केट के नाम सुनकर ही डरने लगते हैं।
तो आपको डरने की कोई बात नहीं है आप शेयर मार्केट कैसे सीखे सोच रहे तो आपको घबराने की आप सिख सकते है सरल भाषा में शेयर मार्केट के बारे में और वे भी बिना किसी झंझट के, आप सोते भी रहेंगे तो आपके पास दिन प्रतिदिन पढ़ते ही चल जाएगा।
Share Market Kya Hai
शेयर मार्केट एक ऐसे बाजार है जहां पर सभी कंपनियों के शेयर खरीदा और बेचा जाता हैं और ये शेयर बाजार दो तरीके से काम करता ऑफलाइन और ऑनलाइन है। जब भी कोई कंपनी के पैसा जुटाना चाहती है तो शेयर बाजार में आम लोगों के शेयर बेचना शुरू कर देती है।
Read More:- YouTube Channel Kaise Banaye
और जो भी व्यक्ति शेयर खरीदते है तो कम्पनी के छोटी सी मालिकाना हकदार हो जाते है और ये मार्केट वह जगह है जहां पर लेने देने होता है। इसमें इन्वेस्ट करने का फायदा ये है कि लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है और डिविडेंड में आपको अच्छा मुनाफे में हिस्सा मिलता है।
भारत दो प्रकार के शेयर मार्केट है।
1. BSE – Bombay Stock Exchange
2. NSE – National Stock Exchange
शेयर मार्केट कैसे काम करते है?
कोई भी कंपनी सबसे पहले IPO लाती है आईपीओ का फुल फॉर्म Initial Public Offering होता हैं जो इसमें पहले बार शेयर बेचा है। और आम आदमी वे शेयर खरीदना पसंद करते है। और इसमें खरीदा और बिक्री दोनों होती है। जब कंपनी के शेयर बढ़ती है तो मार्केट में उसे कंपनी के डिमांड बहुत ज्यादा होता है।
और जो लोग इस कंपनी के शेयर खरीदने हैं उन लोग को अच्छा खासा मुनाफा भी होता है तो इस प्रकार कंपनी के शेयर पेज करके अच्छे खासे इनकम कमा सकते हैं।
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करते हैं इसके बारे में लिए हम पूरी विस्तार तरीके से जानते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं कर घर बैठे इनकम का दूसरा सोर्स बना सकते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1.Tranding या Demat Account खोले
सबसे पहले आप डिमैट अकाउंट या फिर ट्रेडिंग अकाउंट को खोले क्योंकि शेर को खरीदने और बेचने के लिए बहुत ही जरूरी है। अगर आप चाहे तो किसी भी प्लेटफार्म जैसे की Upstox, Groww, Angel One और Zerodha पर अकाउंट खोल सकते है।
Read More:- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
2. केवाईसी पूरी करें
डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप इसकी केवाईसी को पूरी तरह से कंप्लीट कर ले इसके लिए आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स और एक फोटो डालकर केवाईसी पूरी करें।
3. एक अच्छा ब्रोकर चुने
अब आप इसमें एक अच्छा ब्रोकर चुने जो आपके भरोसमंद लायक हो और यूजर फ्रेंडली देता है।
4. शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करें
अब आपको इसमें शेयर मार्केट क्या है? और NSE-BSE क्या हैं, इसके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त करें इसके लिए आप यूट्यूब चैनल या फिर किसी भी ब्लॉक से ज्वाइन होकर के जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक्स कैसे काम करते हैं इसके बारे में बारीकी से समझे।
5.किसी भी कंपनी और सेक्टर पर रिसर्च करें:-
अगर आप जिस कंपनी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो उसके बारे रिसर्च करें जैसे की फाइनेंशियल रिपोर्ट, बिज़नेस मॉडल ग्रोथ और उसमें रिस्क कितना है इसके बारे में पहले जानकारी प्राप्त करे।
उसके बाद ही इन्वेस्ट करे आप शुरुआत में बड़ी बड़ी कंपनी जैसे कि HDFC, Infosys और TCS में निवेश करे इसमें रिस्क भी कम है और आपके पैसा भी सेफ रहता है।
6. शेयर खरीदे
आपके पास जो भी ब्रोकर ऐप है उसमें लॉगिन करे और आप शेर के बारे में अच्छी तरीके से रिसर्च करें जब आपके शेयर पसंद आ जाता है तो आप क्वांटिटी डालकर Buy पर क्लिक करें
7. लंबे अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट करें
शेयर मार्केट में सबसे अधिक मुनाफा लंबे समय में ही होता है तो आप हमेश long term मैं इन्वेस्ट करें और आप इसमें थोड़ा धैर्य रखन होता है दिन प्रतिदिन शेर की उतार-चढाव होते रहता है। तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
8.शेयर मार्केट के बारे में धीरे-धीरे सीखे
शेयर मार्केट कैसा बाजार है कि आप एक दिन में नहीं सीख सकते हैं तो आप धीरे-धीरे इन्वेस्ट करें और धीरे-धीरे इसके बारे में बारीकी से समझे और जान अगर आप एक बार इसके बारे में समझ जाते हैं तो बहुत ज्यादा इनकम घर बैठे कमा सकते हैं।
उसके बाद आप म्यूचुअल फंड में SIP, ट्रेडिंग और टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जाने यह बहुत जरूरी होता है आपके इनकम बढ़ाने के लिए तो आप एक दिन में तो नहीं पर कोशिश करते रहिए।
आप म्युचुअल फंड में 500 से 1000 रुपए तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और यह रकम आपको थोड़े-थोड़े करके महीने में डालना है और एक दिन आपका रकम बहुत ही बड़ा हो जाएगा। और आप किस में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं लॉन्ग टर्म में या फिर तो शर्ट टर्म तो आप खुद ही फैसला ले।
Read More:- Rohit Sharma Biography in Hindi
share market kaise sikhe
अगर अगर आप शेयर मार्केट सीखने में रुचि रखते हैं तो नीचे बताएंगे पहलू को बारीकी से समझे और उसके बारे में छोटी या बड़ी जानकारी प्राप्त करें।
1. शेयर मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त करें
सबसे पहले आप समझे कि शेयर क्या होते हैं?, शेयर मार्केट कैसे काम करता है?, NSE और BSE क्या हैं? और निवेश और ट्रेडिंग में क्या फर्क है? इसके बारे में जाने इसके लिए आप youtube चैनल के इस्तेमाल कर सकते हैं।
या फिर ऑफलाइन किताब भी पढ़ सकते हैं और आप ब्लॉग या वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
2. ऑनलाइन कोर्स करें
शेयर मार्केट किंग के बारे में सीखने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स भी अपना सकते हैं इसके लिए Zerodha Varsity, Udemy / Coursera, CA Rachana Ranade, और Groww Learn से फ्री में सीख सकते हैं यदि आपके पास बजट है तो बजट देखकर भी सीख सकते हैं।
आज शेयर मार्केट गिरने का कारण
शेयर मार्केट गिरने के बहुत से कारण हो सकते हैं जब शेयर बाजार गिरता है तो आमतौर पर इसके पीछे बहुत बड़े बड़े कारण है तो आइए share market mein paisa kaise lagaen इसके में शेयर मार्केट गिरने का कारण भी जानेंगे।
1. जब world share market के निवेशक FII भारतीय शेयर बाजार में भेजते हैं तो मार्केट गिरने की संभावना बढ़ जाती है।
2.global share market का असर यूरोप, अमेरिका और एशिया मैं गिरावट की असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ता है।
3. जब एक देश दूसरे देसी युद्ध करता है तो शेर गिरने की संभावना बढ़ जाती है जैसे फिलहाल में ईरान-इज़राइल तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष मैं निवेशक अपने जो भी पैसा डाले थे सभी पैसा निकालना शुरू कर दिए थे और इसी वजह से शेयर मार्केट गिर गया।
4. जब महंगाई बढ़ती है तो RBI/US Federal Reserve के ब्याज दर बढ़ता है तो इसे शेयर मार्केट में नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है।
5. जब किसी भी कंपनी के कमजोरी नतीजा तिमाही प्रॉफिट रिव्यू उम्मीद से ज्यादा गिर जाता है तो शेयर मार्केट पर असर पड़ता है।
6. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया या फिर खबरों में कई प्रकार के अफवाह होने के कारण भारतीय शेयर बाजार में काफी हद तक गिरावट हो जाती है..
7. जब रुपए की कमी और तेल की महंगाई बढ़ता है तो इंपोर्ट करना बहुत काफी महंगा पड़ जाता है इसी वजह से शेयर मार्केट में दबदबा होता है।
8. अगर आप share market live गिरावट देखने चाहते हैं तो बहुत से यूट्यूब पर चैनल है इसके अलावा आप न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं सोशल मीडिया के शहर भी ले सकते हैं।
Read More:- Poonam Pandey biography in Hindi
तो आप जब भी share market me invest kaise kare पहले इसके बारे में जान ले तब आप इसमें इन्वेस्ट करना शुरू करें नहीं तो गलत तरीके से इन्वेस्ट करते हैं तो हो सकता है कि आगे आपको समस्या हो जाएगी।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और share market me paisa kaise lagaye इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न:1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?
उतर: आप एक दिन में शेयर मार्केट से हजार रुपए से लेकर के लाखों रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पूरी तरीके से शेयर मार्केट के बारे में समझना होगा।
प्रश्न: मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें?
उतर: अगर आप मोबाइल से शेयर मार्केट बहुत ही सरल तरीके से खरीद सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्रोकर अप में डीमैट अकाउंट को ओपन करना होता है और एक अच्छे कंपनी को देखकर शेयर खरीदना बेहद आसान है।
प्रश्न: क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूँ?
उतर: अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं तो ₹500 से शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी कौन सी है?
उतर: सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनी बहुत से है लेकिन आपको थोड़ा बहुत मेहनत करके उसके बारे में रिसर्च करना होता है।
प्रश्न: शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?
उतर: अगर शुरुआती में शेयर खरीदने हैं तो बेहद ही आसान होता है इसके लिए आप सिंपली किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और समय बढ़ाने पर उसे कीमत भी बढ़ती है इस बीच देखकर आप शेयर को बेच सकते है।