How To Lock Facebook Profile

 क्या आप भी अपने how to lock facebook profile करना चाहते है और आप किसी को दिखाना नहीं चाहते है तो आपके प्राइवेसी आपके हाथ में है सिर्फ 1 मिनट में facebook profile को लॉक कर सकते है।

how to lock facebook profile

और आपके बिना इजाजत के फेसबुक प्रोफाइल जैसे की वीडियो, फोटो या फिर कई अन्य डिटेल्स नहीं देख सकता है आज के समय में जितने भी काम सब डिजिटल हो गया है और इसका प्राइवेसी को ध्यान में रखना स्वयं की जिम्मेदारी है। और वैसे में facebook profile का ये सबसे महत्वपूर्ण है।

फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें इसके बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप facebook profile picture और facebook profile viewer lock कर सकते हैं। अगर आप इसके सेटिंग कर लेते है तो आपका प्रोफाइल बहुत ही सुरक्षित हो जाएगा।

तो आइए जानते है how to lock facebook profile के बारे में अपने प्रोफाइल को 100% सुरक्षित रखते है लेकिन इससे पहले फेसबुक के बारे में अच्छी से जानकारी प्राप्त कर लेते है।

फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर वीडियो फोटो या अन्य प्रकार की पोस्ट शेयर की जाती है इसे Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था इसको बनाने का मकसद नहीं था कि एक दूसरे को एक साथ जोड़ना और दोस्त बनाना। 

Read More:- bhimrao Ambedkar biography in hindi

फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें - How To Lock Facebook Profile

फेसबुक लॉक करने को दो प्रक्रिया में बताऊंगा जिस माध्यम से आप फेसबुक प्रोफाइल को कुछ ही पल में लॉक कर सकते हैं लॉक करने से यह होगा कि आप जिसको चाहेंगे इस को ही अपना प्रोफाइल दिखा सकते हैं। 

मोबाइल में फेसबुक प्रोफ़ाइल लॉक करे - how to lock facebook profile on android

मोबाइल में फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करते हैं लिए हम इसके बारे में जानते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को बारीकी तरीका से फॉलो कीजिए और प्रोफाइल लॉक कीजिए। 

Read More:- Share Market Me Paisa Kaise Lagaye

1.सबसे पहले आप फेसबुक ऐप को ओपन कीजिए 

2.उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पर जाए उसके नीचे आपके दाएं ओर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे या फिर आप Menu से See your profile सेलेक्ट करे।

3.उसके बाद आप तीन डॉट पर क्लिक करें ये आपके ठीक प्रोफाइल फोटो के सामने ही होगा। 

4.तब आपको Lock Profile या फिर आप प्रोफाइल लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करे

5. उसके बाद आपको एक पॉप अप ओपन होगा जिसमें आपके लव करने के सभी जानकारी होगा उसके बाद आप "Lock Your Profile" click करे

6. उसके बाद आपको Confirmation के लिए एक पेज ओपन होगा उसके बाद आप Ok और Confirm पर टैप करे

तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन में how to lock facebook profile in mobile को कर सकते हैं तो आइए अब हम कंप्यूटर या लैपटॉप में किस प्रकार से प्रोफाइल को lock करते हैं।

कंप्यूटर / लैपटॉप फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें - how to lock facebook profile on pc

कंप्यूटर या लैपटॉप में किस प्रकार से फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते हैं इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी बताता हूं तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए और अपने प्रोफाइल को लॉक सिर्फ एक क्लिक में कीजिए। 

1.सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र से फेसबुक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

2. उसके बाद आप अपने प्रोफाइल पर जाए ऊपर दाएं तरफ अपनी प्रोफाइल या फिर अपने नाम पर क्लिक करें। 

3.उसके बाद आप प्रोफ़ाइल पेज पर तीन डॉट दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें जो कि ये Edit Profile के पास होता है।

4.तब आपको Lock Profile के ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करे।

5. क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप अप ओपन होगा जिसमें लिखा होगा प्रोफाइल लॉक करने के बारे में। 

6.उसके बाद आप Lock Your Profile के बटन पर क्लिक करे

7.उसके आप Confirm या फिर OK पर क्लिक करे।

फाइनली आपका फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो चुका है अब आप जिसको चाहेंगे इस को ही अपने फेसबुक प्रोफाइल दिखा सकते हैं। 

Read More:- Rohit Sharma biography in Hindi

Facebook Profile का ऑप्शन नहीं दिखा रहा है?

facebook profile नहीं दिखाई दे रहा तो हो सकता है कि ये सुविधा आपके अकाउंट या देश के लिए एक्टिव नहीं किया गया है। नहीं तो आप फेसबुक अकाउंट को Language Settings करे English India या Hindi में और आप इसे दुबारा चेक करे।

इसको setting करने के लिए सबसे पहले Settings >>Language and Region >> Facebook Language >> Edit करें उसके बाद आप आप चेक करे।

दूसरे की फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोलें

दूसरे के फेसबुक प्रोफाइल दिखाने के लिए असंभव है ऐसा करना फेसबुक पॉलिसी में उल्लंघन माना जाता है इसके लिए आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है अगर वह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं तो आप उनके सभी पोस्ट जैसे की वीडियो,फोटो या फिर अन्य प्रकार की कोई भी पोस्ट देख सकते हैं।

निष्कर्ष :- 

मुझे उम्मीद हैं कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें और how to lock facebook profile इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा

यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post