अगर आप छोटे बड़े सपने को साकार करना चाहते है तो सबसे पहले youtube channel kaise banaye इसके बारे जानना होगा तब आप घर बैठे नाम और पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको create youtube channel करना होगा।
आज के समय में बात की जाए तो हर व्यक्ति यूट्यूब के बारे में जानते है और वीडियो देखना पसंद करते है क्योंकि यहां पर आपको हर प्रकार के वीडियो मिल जाएगा जैसे कि टेक, मोटिवेशन, एंटरटेनमेंट, टीचिंग यानी कि हर पर के वीडियो देख सकते है।
बस आप किस चीज में रुचि रखते है ये देखना है तो आपके भी मन में एक सवाल आता होगा मैं भी youtube channel kaise banaen जिससे पैसा कमा सकते है उसके लिए कुछ चीज़ को ध्यान में रखना होगा तब जा करके आप youtube par channel kaise banaye बना सकते है।
Youtube Channel क्या है?
यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर प्रतिदिन मिलियन में वीडियो शेयर किया जाता है इसके साथ साथ आप पूरी दुनिया में नाम और घर बैठे पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको youtube channel kaise banaye इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा।
Read More: YouTube channel delete kaise karen
जब आपके वीडियो को बना कर अपलोड करते है तो आपके वीडियो पर व्यूज,लाइक,कमेंट और शेयर कर सकते है यदि आप वीडियो अच्छा और इनफॉरमेशन है और आप अर्निंग भी कर सकते है।
YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले youtube channel name ideas होना चाहिए जिससे आप एक अच्छे और यूनिक नाम से बना सकते है या फिर youtube channel name generator के इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आपके stylish name for youtube channel है तो कोई भी आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है और आपके यूट्यूब चैनल सबसे अलग और आकर्षित हो। तो आइए जाने youtube channel kaise banaye तो निम्न स्टेप को फॉलो करे।
सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके Google Account होना चाहिए नहीं तो आप पहले अकाउंट बनाए
YouTube Channel कैसे बनाए इसके दो डिवाइस से यानि कि मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे बनते है बताऊंगा।
youtube channel kaise banaye mobile se
1. सबसे पहले आप अपने फोन में youtube ऐप को फोन में इंस्टॉल करे यदि नहीं किए है तो आप Google Play Store से कर सकते है।
2. उसके बाद आप YouTube Login कर ओपन करे
3. अब आता है हमारे मेन काम youtube के ऊपर दाएं कोने में youtube channel logo पर क्लिक करे।
4. उसके बाद आपके सामने "Your Channel" का ऑप्शन दिखाई देगा
4. यदि आप पहले कभी भी चैनल नहीं बनाए है तो आप "Create Channel" का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे लेकिन एक बात को ध्यान रखे कि आप एक अच्छा नाम को चुनाव करे।
5. उसके बाद आप नाम और अपने नीचे के हिसाब से Description को भरे। इसे ये होगा कि आपके youtube channel name एक पहचान होगा और जो विवरण है आपके चैनल के बारे जानकारी होगा।
6.अब आपको अपने चैनल के लिए प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो डाल सकते है नहीं आप छोड़ भी सकते है बाद में डालने के लिए , लेकिन आप जब भी डालें तो आपके प्रोफेशनल लगे यूट्यूब चैनल।
7. उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को सेटिंग्स और कस्टमाइजेशन करे जिसमें आप अपने चैनल के विवरण, लिंक और सोशल मीडिया कनेक्शंस जोड़ना है उसके अलावा आप यूट्यूब चैनल टैग्स,country और प्राइवेसी ये सब सेटिंग करना होगा
8. जब आप सभी प्रकार के youtube channel setting कर लेते है तो आपके चैनल वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार है। सिर्फ आपको अपने मोबाइल फोन में "+" icon पर क्लिक करके वीडियो अपलोड कर सकते है।
उसके बाद वीडियो में SEO सेटिंग करना होगा जिसे आपके वीडियो पर व्यू आए उसके लिए नीच बताऊंगा। तो इस प्रकार से youtube channel बनते है मोबाइल से।
Computer/ Laptop में YouTube Channel Kaise Banaye
Computer/ Laptop से चैनल कैसे बनते है इसके बारे में निम्न तरीका जानते है।
1.सबसे पहले आपको किसी भी Browser जैसे कि Chrome, Mozila Firefox और safari है इनमें आप अपने YouTube Website पर जाए।
2.उसके बाद आप स्क्रीन के ऊपर बाएं तरफ "Sign In" पर क्लिक करे और आप अपने Google Account से साइन इन करे।
3. अब आपको दाएं तरफ ऊपर कोने में प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
4.अब आप "Your Channel" पर क्लिक करें
5.चैनल बनाने से पहले आप अपने यूट्यूब चैनल के यूनिक नाम चुनाव कर ले उसके बाद आपको "Create Channel" पर क्लिक करे
6.अब आपके चैनल बन कर तैयार है अब आपको उसमें कस्टमाइजेशन करना है।
7.अपने चैनल के एक अच्छा description प्रोफाइल पिक्चर और youtube channel banner size सेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल के Channel Customization पर जाए
Basic Info : इसमें आप अपने चैनल के विवरण और बाकी के अन्य जानकारी भरे।
Branding Tab: इसमें आपको अपने यूट्यूब चैनल के प्रोफाइल पिक्चर और आर्ट को अपलोड करना होता है।
Link : आप अपने सोशल मीडिया के लिंक ऐड कर सकते है।
8. जब आप पूरी तरह से सेटिंग कर लेते है तो आपके फाइनली वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार होगा है इसमें आपको सिर्फ Create क्लिक करके वीडियो अपलोड कर सकते है।
YouTube पर First वीडियो अपलोड करे-
कंप्यूटर से अपलोड कर रहे हैं तो "Create" पर click करे या आप फोन से कर रहे है तो "+" पर क्लिक करे उसके बाद आप इसमें Title, Description, Thumbnail और Viral Tags भरें।
जब सभी seo सेटिंग कर लेते हैं तो आपके वीडियो पब्लिश करने के लिए तैयार है लेकिन आप एक समय को निर्धारित करें और आप नियमित रूप से इस समय पर वीडियो को पब्लिश करें।
YouTube Studio का इस्तेमाल करें
यदि आप YouTube Studio इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो इसमें बहुत ही सरल तरीका से जान सकते हैं इसके मदद से आप अपने वीडियो को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसमें में आप अपने चैनल के पूरी रिपोर्ट देख सकते हैं। और जैसे कि Views, likes,Subscribers और Watch Time देख सकते है और आप ये पता कर सकते है कि आपके वीडियो performance कर रहा है कि नहीं।
नहीं तो आप YouTube Studio के उपयोग से आप अपने वीडियो को Edit कर सकते है और आप Republish कर सकते है अच्छे से seo करके, और कुछ ही पल में आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ाना शुरू हो जाएगा।
Youtube Channel पर वीडियो अपलोड करने से पहले ध्यान रखे
- आप अपने कांटेक्ट को एक अच्छी क्वालिटी में बनाएं
- आप नियमित रूप से अपलोड करे
- टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स और अट्रैक्टिव थंबनेल बनाए
- अब आप सोशल मीडिया पर शेयर करे
- आप अपने ऑडियंस के साथ जुड़े रहे उनके कमेंट में सवाल के जवाब अच्छे से दे
youtube channel ko monetize kaise kare
जब आप सभी प्रकार के प्रक्रिया को पूरी कर लेते हैं और आपके चैनल पर अच्छे खासेम व्यू आना शुरू हो जाता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं इसके लिए 4000 घंटे के वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए।
उसके बाद में आपका चैनल मोनेटाइज होगा इसके लिए आप किसी किसी भी पॉलिसी को लॉगिन किया नहीं है तो बहुत ही जल्द मोनेटाइज होने के चांस होता है।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि youtube channel grow कैसे करें और youtube channel kaise banaye इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा यदि आपके किसी भी प्रकार के राय है तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जारी बताए।
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न: पैसा कमाने के लिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
उतर: जब यूट्यूब चैनल बना लेता है तो उसके लिए आपको यूट्यूब के मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के अप्लाई करना होता है।
प्रश्न: यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?
उतर: यूट्यूब चैनल बनाने में जीरो रुपए की खर्च आता है।
प्रश्न: यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना चाहिए?
उतर: यूट्यूब चैनल के नाम ऐसा रखे जो कि सरल, यादगार और चैनल के विषय में हो।
प्रश्न: शुरुआती के लिए यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें?
उतर: यूट्यूब को शुरुआत करने के लिए आप कंप्यूटर या लैपटॉप से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और अब धीरे-धीरे अपने वीडियो का क्वालिटी को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
प्रश्न: यूट्यूब चैनल के लिए यूनिक नाम कैसे बनाएं?
उतर: उसके लिए आप youtube channel name generator के इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप अपने विषय के बारे में बता कर रख सकते है।