जब ऑनलाइन कुछ भी सर्च करे तो उसका पहला सीधी web browser है वैसे web browser kya hai इसके बारे में आप जानते है "नहीं" तो आप लास्ट तक बने रहे क्योंकि हर एक क्लिक के पीछे एक वेब ब्राउज़र छिपा है।
web browser एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग है इसके उपयोग करके हम सब इंटरनेट पर मौजूद सभी प्रकार के वेबसाइटों और वेब पेजों को आसानी देख सकते हैं। जब हम इंटरनेट पर किसी भी web browser names पर जा कर टाइप करते है।
तो वेब ब्राउज़र सभी Website को anyalize करता है और उसके हिसाब से जो भी वेबसाइट अच्छी लगती है तो उसे वेबसाइट के सभी डाटा हमें स्क्रीन पर दिखता है। example of web browser मान लीजिए कि शॉपिंग, ट्रैवल, इमेज, वीडियो और कोई भी टेस्ट देख सकते है।
वेब ब्राउज़र की जरिए हम बहुत ही आसानी से इंटरनेट की दुनिया के सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं वेब ब्राउज़र का मतलब है कि इंटरनेट देखने की साधन, वैसे वेब ब्राउज़र क्या है थोड़ी बहुत जानकारी मिली गया होगा।
वेब ब्राउज़र क्या होता है?
वेब ब्राउज़र एक एप्लीकेशन में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो कि इंटरनेट उपयोगकर्ता को मौजूद वेब ब्राउज़र डाटा के माध्यम से वेबसाइट, पेजों को आने प्रकार के ऑनलाइन कंटेंट को एक्सेस करने और देखने को इंटरेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
Read More:- Flipkart Affiliate marketing Kaise Kare
ये वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर सभी प्रकार के डाटा को रिक्वेस्ट करता है और इसके द्वारा प्राप्त सभी डाटा को अपने इंटरनेट उपयोगकर्ता को डिस्प्ले पर शो करने की सुविधा प्रदान करता है। और यह URL के जरिए वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है।
Web Browser Kya Hai
कोई ब्राउज़र एक ऐसा इंटरनेट के जाल है जिसमें सभी प्रकार के वेबसाइट और पेज उपलब्ध है अगर ये नहीं होता तो कोई भी चीज इंटरनेट पर खोजना बहुत ही मुश्किल काम होता, लेकिन आज के समय में आपको जो भी खोजो google crome browser से आपको पल भर में मिल जाएगा।
ये Web Browser को CSS, HTML और Javascript जैसे वेब टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाए गया है जिसे आसानी से समझ कर इंटरनेट यूजर को इन्फोर्मेशन डिस्प्ले करता है। तो आइए web browser kya hai साथ साथ इसके कार्य के बारे में जानते है।
वेब ब्राउज़र के प्रकार
वेब ब्राउज़र मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं लेकिन इसका काम अलग-अलग है तो आइए हम इसके प्रकार के बारे में जानते हैं
Read More:- Affiliate marketing kya hai
1.ग्राफिकल वेब ब्राउज़र - Graphical Web Browser
इस ब्राउज़र का मुख्य रूप से काम है Text,Video, Image और Animation को प्रदर्शित करने की सुविधा प्रदान करता है ये वेब ब्राउज़र सबसे सामान्य है और ये काफी ज्यादा लोकप्रिय है और इसका उपयोग लगभग 90% लोग करते है।
जिसे आप नीचे देख सकते है ये सब ब्राउज़र लोकप्रिय है।
- Google Chrome
- Mozilla Firefox
- Microsoft Edge
- Safari
- Opera
2.टेक्स्ट-आधारित वेब ब्राउज़र - Text-Based Web Browser
इस ब्राउज़र की खासियत यह है कि यह सिर्फ टेस्ट को ही दर्शाता है बाकी जैसे कि इमेज, वीडियो, एनीमेशन यह सब नहीं दिखता है ये web browser आमतौर पर बैंडविड्थ या पुराने सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि आप नीचे देख सकते है।
- Lynx
- w3m
- Links
वेब ब्राउज़र के कार्य
वेब ब्राउज़र सरल भाषा में कहे तो ये एक टेक्लिकल एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके उपयोग से उपयोक्ता वेब पेज तक पहुंचने और देखने के लिए इंटरेक्ट करने के सुविधा प्रदान करता है तो आइए इसका निम्न कार्य के बारे में जानत है।
1.वेब पेजों को प्रदर्शित करना - Rendering Web Pages
इन ब्राउजर के HTML, CSS और JavaScript कोड के मिलकर ये वेब पेज ग्राफिक्स रूप में प्रदार्शित किया गया है।
इसमें आप टेस्ट, वीडियो, इमेज, लिंक और अन्य मल्टीमीडिया के दर्शाता है जो कि ये बहुत ही अजीब बात है क्योंकि हम सब पल भर में ओपन करके देख कर बंद कर देते है।
Read More:- Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare
2.यूआरएल (URL) द्वारा वेबसाइटों तक पहुंचना
इसमें दिए गए यूजर के URL जैसे कि https://www.google.com के DNS के मदद से ip address change करके server से connect करता है, और DNS फुल फॉर्म Domain Name System होता है
3.हाइपरलिंक्स और नेविगेशन की सुविधा
बेव ब्राउज़र पर मौजूद लिंक (hyperlink) पर क्लिक करके यूजर के वेबसाइट और अन्य पेज पर नेविगेशन करता है।
4.बुकमार्क्स और हिस्ट्री मैनेजमेंट
इसमें इंटरनेट यूजर अपने मन पसंदीदा वेबपेजों को आसानी से बुकमार्क कर सकता है ताकि उसको बाद में किसी भी प्रकार के कोई परेशानी ना हो इसमें web browser सभी ब्राउज़िंग हिस्ट्री आसानी से सेव कर सकते है।
इससे ये होगा को आप पिछले बार किस किस पेज पर गए है वे आसानी से देख सकते है।
5.टैब्ड ब्राउज़िंग
आधुनिक जो ब्राउज़र होता है यह एक ही विंडोज में कई वेब पेज ओपन करने की सुविधा देता है इसमें आप एक साथ कोई ब्राउज़र के आसानी तरीके से एक्सेस कर सकते हैं।
6.सिक्योरिटी और प्राइवेसी
ये वेब ब्राउजर SSL/TLS एन्क्रिप्शन और HTTPS के माध्यम से कनेक्शन की सुरक्षा प्रदान करता है और ये पूरी तरह से फिशिंग और मैलवेयर से बचने के लिए वार्निंग की सुविधा प्रदान करता है।
और ये प्राइवेट ब्राउज़र में इनकोग्निटो मोड की सुविधा देता है जिसमें आपका हिस्ट्री और कुकीज़ सेव नहीं किया जाता है।
7.कुकीज और कैश मैनेजमेंट
इसमें किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के बाद कुकीज़ को हिस्ट्री में सेव कर लेता है जिसमें ये लॉगिन सेशन और पर्सनलाइज्ड कंटेंट को मैनेज करता है ये कैश मेमरी का इस्तेमाल करके बीएफ भेजो कि लोडिंग स्पीड को Improve करता है।
Read More:- Instagram Followers Kaise Badhaen
8.एड-ऑन्स और एक्सटेंशन्स
इसमें वेब यूजर एक्सटेंशन्स जैसे कि एडब्लॉकर्स, पासवर्ड मैनेजर्स और इंस्टॉल करके web browser के फंक्शनैलिटी को आसानी से बढ़ा सकते है।
9.डाउनलोड मैनेजमेंट
इसका कार्य फाइल्स, सॉफ्टवेयर और मीडिया इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करके उसको मैनेज करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
10.क्रॉस-प्लेटफॉर्म सिंक्रोनाइज़ेशन
इंटरनेट पर मौजूद कुछ वेब ब्राउज़र ऐसे हैं जो की उपयोक्ता को अपने बुकमार्क्स, हिस्ट्री और सेटिंग्स करने की अलग अलग डिवाइस जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर पर सिंक करने की सुविधा प्रदान करता हैं।
20 web browser name
आपको मुख्य वेब ब्राउज़र का नाम बताऊंगा जिसको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो आइए इसके बारे में जानते है।
1.गूगल क्रोम (Google Chrome)
2.मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox)
3.माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)
4.सफारी (Safari) जो कि ये एप्पल का ब्राउज़र है।
5.ओपेरा (Opera)
6.ब्रेव (Brave)– प्राइवेसी-फोकस्ड हैं
7.विवाल्डी Vivaldi – हाईली कस्टमाइज़ेबल
8.यूसी ब्राउज़र UC Browser – एशिया में पॉपुलर
9.सैमसंग इंटरनेट Samsung Internet – सैमसंग डिवाइस के लिए
10.टॉर ब्राउज़र Tor Browser – गोपनीयता के लिए
11.डकडकगो ब्राउज़र DuckDuckGo Browser – नो ट्रैकिंग
12.मैक्सथॉन Maxthon – क्लाउड-बेस्ड
13.पेल मून (Pale Moon – फ़ायरफ़ॉक्स का पुराना वर्जन
14.वॉटरफ़ॉक्स Waterfox। – प्राइवेसी-फ्रेंडली
15.एपिक प्राइवेसी ब्राउज़र Epic Privacy Browser – ट्रैकर ब्लॉकर
16.फ़ाल्कन Falkon – हल्का और तेज़
17.मिदोरी Midori।– लिनक्स के लिए अच्छा
18.सीमंकी SeaMonkey – ऑल-इन-वन इंटरनेट सूट
19.स्लिमब्राउज़र SlimBrowser – फास्ट लोडिंग
20.एवास्ट सिक्योर ब्राउज़र Avast Secure Browser – सुरक्षा-केंद्रित
first web browser
दुनिया का सबसे पहला वेब ब्राउजर World Wide Web के बाद इसको Nexus नाम दिया गया जो कि इसका टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) ने इसको 1990 में विकसित किया था
जो कि ये CERN के यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन के द्वारा बनाया गया था। जो कि ये वह ब्राउज़र था जिसने वर्ल्ड वाइड वेब का प्रारंभ किया था
इसका विशेषता:-
1. इसको GUI आधारित किया गया था और ये पहला वेब ब्राउज़र ग्राफिक्स था इसमें टैक्स और हाइपरलिंक दिखता था।
2. इसमें किसी भी वेब पेज को एडिट करने की सुविधा उपलब्ध था।
3. इस ब्राउज़र को शुरुआती में NeXT कंप्यूटरों मैं चलाया जाता था।
उसके बाद 1993 में Mosaic ब्राउजर आया जिसमें इंटरनेट आम लोगों के लिए पॉपुलर बनाया गया उसके बाद आधुनिकी ब्राउजर Chrome, Firefox की रास्ता आसान हो गया।
Web Browser Download कैसे करें
सबसे पहले आप ये तय करे कि कौन से वेब ब्राउज़र डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बाद आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाए और आप अपने मन पसंदीदा ब्राउजर जैसे कि आप नीचे देख सकते है।
- Google Chrome
- Mozilla Firefox
- Microsoft Edge
- Opera
इन में से आप किसी भी ब्राउज़र को डाउनलोड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप गूगल पर जाकर के टाइप कर सकते है और ये आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार ऑटोमेटिक सेलेक्ट कर लेगा।
उसके बाद आप .exe और .dmg को ओपन करे उसके बाद आपके इंस्टॉल के प्रक्रिया ओपन होगा तब आप इसे उपयोग कर सकते है।
मोबाइल (Android/iOS) के लिए:-
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है
- उसके बाद सर्च बार में अपनी वेब ब्राउज़र को सर्च करें
- उसके बाद आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें
- डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने इस वेब ब्राउज़र को ओपन करें
लेकिन आपको एक बात के ध्यान रखना है कि जब भी आप वेब ब्राउज़र को अपने फोन या फिर लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट से ही करें अन्यथा आपके साथ प्रॉब्लम हो सकता है।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि web browser kya hai और what is web browser इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न: वेब ब्राउज़र का अर्थ क्या होता है?
उतर: वेब ब्राउज़र का वर्ल्ड वाइड वेब अर्थ होता है जो कि इसका काम है इनफॉरमेशन प्रदान करना।
प्रश्न: भारत का पहला वेब ब्राउजर कौन सा है?
उतर: भारत के पहले वेब ब्राउज़र 2008 में हिडन रिफ्लेक्स नाम के एक व्यक्ति ने एपिक नाम से ब्राउज़र बनाया था
प्रश्न: वेब ब्राउज़र कितने हैं?
उतर: वह ब्राउज़र की बात की जाए तो लगभग 200 से भी अधिक है।
प्रश्न: नंबर वन ब्राउज़र कौन सा है?
उतर: विश्व के नंबर वन क्रोम ब्राउजर है जो कि इसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है।
प्रश्न: Chrome browser कब लांच किया गया था?
उतर: क्रोम ब्राउज़र को 2 सितंबर 2008 में रिलीज किया गया था