क्या आप भी बिना पैसा लगाए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए affiliate marketing kya hai इसके बारे में पहले जानना होगा कि आप एक लिंक शेयर करके महीना के लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
बस आपके पास एक मोबाइल और अच्छी इंटरनेट होनी चाहिए affiliate marketing कमाई करने के लिए एक ऐसा तरीका है ना कि ऑफिस की जरूरत पड़ती है नहीं बॉस की सिर्फ आपको किसी के भी अपडेट प्रोग्राम से ज्वाइन होकर उनका लिंक शेयर करना होता है।
और जो भी व्यक्ति उसे लिंक के जरिए खरीदारी करता है तो उसके बदले में आपको कमीशन दिया जाता है इसमें आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट बनाना नहीं पड़ता है फिर भी बहुत से लोग घर बैठे ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं।
अगर आप student, housewife और Job छोड़कर कुछ करना चाहते हैं तो मैं आपको रिक्रूटमेंट करूंगा कि आप एफिलिएट मार्केटिंग तक क्योंकि एक लिंक शेयर करके आप महीने के लाखों रुपए बिना मेहनत के कमा सकते हैं तो लिए हम जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में
affiliate marketing kya hai
Affiliate Marketing एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप किसी भी कंपनी या व्यक्ति के प्रोडक्ट या फिर सर्विस के प्रमोशन करते है जब कोई भी व्यक्ति उसे लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है तो उसके बदले में कमीशन मिलता है तो उसी के affiliate marketing कहते है?
Read More:- Instagram followers kaise badhayen
मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं मान लीजिए कि आपके पास कोई दुकान नहीं है, और नहीं आपके पास कोई प्रोडक्ट है, फिर भी आप घर बैठे ऑनलाइन थोड़ा बहुत काम करके कमा सकते हैं तो वह है "एफिलिएट मार्केटिंग" इसके माध्यम से बहुत से एक्सपोर्ट लोग है।
जो की महीने के लाखों रुपए तक कमा लेते हैं वह भी अपने समय पर इसमें ना ही किसी भी कंपनी के बस की जरूरत पड़ती है ना ही किसी दबाव के आप इसका स्वयं ही मालिक और बॉस है अगर आप अपडेट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो लिए हम इसके बारे में पहले जानते हैं कि यह किस प्रकार के काम करता है।
एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है?
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है पहले हम इसके बारे में जानते हैं सबसे पहले किसी भी Affiliate Program में Join करे उसके लिए आप नीचे एफिलिएट प्रोग्राम देख सकते हैं जो विश्वास लिए हैं।
1.E-commerce Affiliate Program
Amazon Associates:-इसमें 1% से लेकर 10% तक कमीशन मिलता है।
Flipkart Affiliate :-इसमें 1% से 12% तक आसानी से कुछ हमेशा मिल जाता है।
Meesho Reseller :- आपको ₹15 से लेकर ₹200 तक आसानी से मिलता है।
Snapdeal Affiliate:- इस एफिलिएट प्रोग्राम में 5% से लेकर 10% तक मिलता है।
2.Web Hosting Affiliate Programs
Bluehost :- इसमें आपको 65 डॉलर से लेकर के 130 डॉलर तक मिल जाता है।
Hostinger :- इस होस्टिंगर में 60% से लेकर 90% तक कमीशन मिलता है।
GoDaddy :- इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने पर 10% से 15% कमीशन दिया जाताहै।
A2 Hosting :- इसमें आपको 85 डॉलर प्रत्येक सेल पर मिलता है।
Read More:- Instagram per Virat Kohli ke Followers kitna hai
3.Courses, Tools और Software
Semrush :- इसमें आपको प्रत्येक सेल पर $200 तक मिल जाता है।
Grammarly :- इसमें $1 से लेकर 20 डॉलर तक आसानी से मिल पाता है।
Coursera :- इसमें 20% से लेकर 45% तक कमीशन मिलता है।
Canva Pro :- इस एफिलिएट मार्केटिंग में 15 परसेंट से लेकर 20% तक दिया जाता है।
Skillshare :- इसमें प्रत्येक सनोन पर 7 डॉलर कमीशन मिलता है
4.Multiple Product Categories
Rakuten
Impact Radius
ShareASale
CJ Affiliate (Commission Junction)
ClickBank
मल्टी प्रोडक्ट कैटिगरी के जितने भी प्रोडक्ट है इसमें आपको ऑफर मिलता है आप ऑफर के हिसाब से अपना कमीशन ले सकते हैं।
5.Travel & Finance
Groww :- प्रत्येक साइन अप पर ₹100 तक कमीशन दिया जाता है।
PaisaBazaar :- इसमें आपको ₹100 से लेकर हजार रुपए तक कमीशन मिलता है।
Yatra :- इसमें आपको 250 से लेकर के 1000 तक कमीशन मिल पाता है
MakeMyTrip :-इस ट्रैवल में 200 से 800 तक कमीशन दिया जाता हैं।
इसमें से की एक के साथ रजिस्टर करें उसके बाद आपको एक यूनिक एफिलिएट लिंक मिलता है जो कि हर प्रोडक्ट के लिए एक स्पेशल ट्रैकिंग लिंक प्रदान करता है और यही लिंक आपको कमाई करने के लिए बेहतरीन जरिया बनता है।
Read More:- dream11 ka Malik kaun hai
Affiliate Marketing Kaise Kaise Kare
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आप सुनिश्चित करें कि आप किस टॉपिक पर काम करना चाहते हैं जैसे की ट्रैवल, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, फिटनेस, फैशन, फाइनेंस और एजुकेशन इत्यादि।
आप किसी एक नीचे को इसमें से चुन सकते हैं ताकि आपके ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। इसके बाद आप किसी भी एक ऊपर बताए गए आप एफिलिएट प्रोग्राम से ज्वाइन कर सकते हैं।
उसके बाद आप ब्लॉक, वेबसाइट, ईमेल मार्केटिंग,यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम,फेसबुक पेज, व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में से एक प्लेटफार्म को तैयार करें उसके बाद आप एफिलिएट लिंक को प्रमोट करें इसको प्रमोट करना बेहद आसान है।
आप ब्लॉग लेख लिखे, प्रोडक्ट रिव्यू वीडियो या लेख बनाएं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे करे और आप इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी बताएं और आप एनालिटिक्स पर नजर रखें इसमें हर एफिलिएट लिंक के डैशबोर्ड होती है।
इसमें कितने व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक किए हैं और आपके कितने सेल हुआ है कितना कमीशन मिला आप सब देख सकते है आपको एक बात ध्यान में रखना है कि आप झूठ-मोट को कांटेक्ट ना बनाएं नहीं तो आपके ऊपर से भरोसा उठ जाएगा और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा भी नहीं कमा पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग का फायदा
अपना खुद का प्रोडक्ट नहीं बनाना है।
इसके मदद से घर पर रह कर पैसा कमा सकते है।
आप अपने समय में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
इसमें आपको कम बजट शुरू कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग का नुकसान
जब आप शुरू करेंगे तो आपके कमी धीमी होगी
शुरुआती समय में ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक कम आयेगी।
नियम और शर्तों समय समय में बदलते रहती है।
हर affiliate program के स्ट्रक्चर अलग होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें
एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल ब्लॉग इसके अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होना चाहिए तभी ही आप एफिलिएट मार्केटिंग से फायदा उठा सकते हैं।
और आप अपने बीच के हिसाब से कंटेंट बनाया उसके बाद धीरे-धीरे जब आपके ऑडियंस आने लगेंगे तो आपके एफिलिएट लिंक से खरीदारी भी होगा तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन पर मिलेगा। जैसे कि ऊपर बताया गया है आप उसी हिसाब से कम करें।
Read More:- share marketing kaise sikhe
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
affiliate marketing in hindi से पैसा बनाने के लिए सीधा प्रक्रिया तो नहीं है आपको थोड़ी बहुत मेहनत करना पड़ेगा इसके साथ रणनीति और समय देना होगा तब जाकर आप एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई कर सकते हैं।
एफिलिएट लिंक के जरिए कमीशन कमाना
जब आप किसी भी एफिलिएट लिंक किया प्रमोट करते हैं तो कोई भी यूजर आपके लिंक के जरिए खरीदना है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है उसके लिए आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से ज्वाइन कर सकते हैं।
सभी प्रोग्राम के कमीशन अलग-अलग होता है जो कि आपके ऊपर उनके कमीशन के बारे में विस्तार रूप से दिया गया है उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप अमेजॉन से किसी भी कंपनी के मोबाइल यूजर खरीदें तो उसमें आपके 3- 10% होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ट्रैफिक कहां से लाएं
जब आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपका ब्लॉक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर जितने ज्यादा लोग आएंगे उतने ही कमाई होगी लेकिन हम अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लेंगे इसके बारे में हम जानेंगे
1. SEO (search engine optimization) ऑर्गेनिक ट्रैफिक
आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखे उसके बाद गूगल में रैंक करने के लिए आप keyword research करे उसके बाद ऑन पेज SEO और ऑफ पेज SEO दोनों करें यह थोड़ा समय के लिए स्लो होता है लेकिन लंबे समय के लिए बहुत ही अच्छा ट्रैफिक जनरेट करके देता है।
2. यूट्यूब चैनल से ट्रैफिक
आप अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट रिव्यू, अनबॉक्सिंग और ट्यूटोरियल वीडियो बनाएं उसके बाद आप वीडियो डिस्क्रिप्शन में आपके लिए लिंक जोड़ और आप वीडियो के SEO करे जैसे कि Title, Description, Tags और click Pad Thumbailan बनाए।
ऐसा करने से आपके वीडियो के ऊपर ट्रस्ट बढ़ता है और कन्वर्जन हाई आपके यूट्यूब चैनल ग्रो भी होती है।
3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अकाउंट बनाए उसके बाद आप instagram reals, Stories और शर्ट रेवेन्यू ऑफर शेयर करे
उसके बाद आप facebook page, Group में वीडियो, reals और गाइड शेयर करे।
Pinterest एक पॉपुलर फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर हर प्रकार के नीच के हिसाब से शेयर किया जाता है और यह से अच्छा ट्रैफिक भी मिलता है।
4. टेलीग्राम चैनल ग्रुप
यहां पर डील शेयरिंग और कूपन चैनल बनाएं उसके बाद आप बड़े-बड़े जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम के लिंक यहां पर शेयर करें और आज के समय में बहुत से लोग 1000 से लेकर ₹5000 तक टेलीग्राम चैनल से घर बैठे कमाते हैं।
5. व्हाट्सएप मार्केटिंग
यहां पर आप ग्रुप्स और Broadcast लिस्ट से लिंक भेजें और आपको एक बात का ध्यान रखना है की जरूरत से ज्यादा लिंक शेयर ना करें नहीं तो स्पैम हो सकता है।
6.Paid Ads
यदि आपके पास बजट है तो google ads,Facebook Ads, Pinterest Ads के माध्यम से एड्स चला कर आप टारगेट ट्रैफिक ला सकते है। उसके बाद आप Landing page बना कर एफिलिएट लिंक रीडायरेक्ट कर सकते हैं।
7. ईमेल मार्केटिंग
Freebies दे करके आप email addresses जुटा कर आप रेगुलर वैल्युएबल कंटेंट ईमेल के जरिए भेज सकते हैं उसके बाद आप ईमेल में affiliate links स्मार्ट तरीके से ऐड करें।
8.Quora और Reddit
आपको Quora और Reddit जैसे पॉपुलर वेबसाइट पर अपना ब्लॉक या फिर यूट्यूब के कंटेंट अपलोड करके उसे पर ट्रैफिक ला करके एफिलिएट लिंक के जरिए इनकम कर सकते हैं यह फोरम बिल्कुल फ्री है।
मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?
यदि आप मोबाइल से affiliate Marketing करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है आप मोबाइल से भी एफिलिएट मार्केटर बन सकते हैं इसके लिए आप किसी भी एक नीचे को चुने जैसे की फिटनेस ट्रैवल टेक्नोलॉजी इसके अलावा आप अपने हिसाब से नीचे को चुनाव कर सकते हैं।
उसके बाद आप किसी भी अपडेट प्रोग्राम से ज्वाइन कर सकते हैं उसके लिए आपके ऊपर बताया गया है उसके बाद आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर यूट्यूब चैनल या ब्लॉक आर्टिकल लिख सकते हैं।
लिखने के बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक प्रमोशन करके कमीशन कमा सकते हैं जिस प्रकार से लैपटॉप कंप्यूटर में किया जाता है इसी प्रकार से कर सकते है।
affiliate marketing course
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत से यूट्यूब चैनल पर अच्छे-अच्छे क्रिएटर है जो की एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार रूप से बताते हैं उसके साथ आप यदि आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो बहुत से फेमस वेबसाइट भी है
जहां पर आपको फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी देती है बहुत से लोग सोचते हैं कि आपके लिए एक मार्केटिंग करना एक जटिल कर है लेकिन ऐसा नहीं है यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग सीख कर काम करना शुरू किया तो महीने में आप अच्छे खासे इनकम घर बैठे कमा सकते हैं।
बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें
यदि आप सफल एफिलिएट मार्केटर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बहुत खर्च करना पड़ेगा नहीं तो आप खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेहनत करके अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा सकते हैं उसके बाद आप एफिलिएट प्रोग्राम के लिंक अपने अकाउंट पर शेयर करके इनकम जनरेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि affiliate marketing in hindi और affiliate marketing kya hai इन सवालों की जवाब आपको अच्छी तरह से प्राप्त हो चुका होगा
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न:एफिलिएट मार्केटिंग में क्या काम होता है?
उतर: एफिलिएट मार्केटिंग में किसी दूसरे के प्रोडक्ट सर्विस कंपनी के उत्पाद को प्रमोशन यानी की प्रचार करना होता है उसके बदले में आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलता है।
प्रश्न:एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?
उतर: यदि आप शुरुआत कर रहे हैं अपडेट मार्केटिंग का तो आप प्रतिदिन या फिर महीने का काम इनकम होगा लेकिन जैसे-जैसे आपकी ट्रैफिक आएगा वैसे-वैसे इनकम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा यानी कि आप प्रतिदिन $100 से लेकर $25000 आसानी से कमा सकते हैं.
प्रश्न:Affiliate marketing कैसे शुरू करें?
उतर: एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास अच्छे खास मोबाइल होना चाहिए उसके बाद काम करने के लिए नीचे होना चाहिए और आप उसे पर यूनीक कंटेंट बनाएं और ट्रैफिक के लिए
Tags:
Affiliate Marketing