क्या आप भी amazon affiliate program से लिंक शेयर करके पैसा कमाने चाहते है तो ये ऑर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है क्योंकि यह पर आपको amazon affiliate marketing kaise kare इसके बारे में बताया गया है।
जो कि कोई भी ऑनलाइन amazon पर डायरेक्ट शॉपिंग करता है तो इससे पूरा पूरी पैसा लिया जाता है अगर वही व्यक्ति किसी एफिलिएट लिंक से समान को खरीदता है तो उसके बदले में कुछ कमीशन मिलता है।
और amazon affiliate marketing india में भी उपलब्ध है जो कि आपको नहीं प्रोडक्ट बनाना है, और ना ही आपको कोई बड़ा इन्वेस्टम करना है amazon affiliate marketing एक ऐसा तरीका है। जिसे आपको कोई भी सामान खरीदना नहीं है और ना ही आपको बेच कर किसी को देना है।
बस आपको amazon के प्रोडक्ट के अपने ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या फिर अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना है जब कोई आपके जरिए शेयर किया गया लिंक से कोई भी सामान खरीदता है तो आपको उसके बादले आपको पैसा मिलता है।
तो हम जानेंगे कि amazon affiliate program क्या है, ये काम कैसे करता है, और आप इसको Zero investment में शुरू कैसे कर सकते है। इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा।
Amazon Affiliate Program क्या है?
इसे Amazon Associates भी कहते है ये एक ऐसा जरिए है जिसे आपको अपने ब्लॉग,वेबसाइट, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर प्रमोट करना है और उसके बदले में आपको commission मिलता है।
और आप Amazon Affiliate Program के साथ डिजिटल सेल्स पार्टनर बन कर लाखों रुपया कमा सकते है और आप प्रत्येक सेल पर आपको कमीशन मिलता है अगर मान लिया जाए कि आप वेबसाइट पर 1000 विजिटर आते है और उसमें से आपके सिर्फ 3% लोग खरीदे।
यानि कि आपके प्रोडक्ट की कीमत 1000 रुपए है और आपके कमीशन 1 सेल पर 30 रुपए है 1000*3%=30 और आपके दिन
30*30= 900 रुपए काम रहे है दिन का तो महीने में 27000 रुपया काम रहे है और आपके दिन प्रतिदिन कमाई होगा ही होगा।
Amazon Affiliate के फायदे:-
- Zero Investment में शुरूकर सकते है।
- आपके पास प्रोडक्ट नहीं रख कर बेचना है।
- इसमें आप एक बार कंटेंट बनाओ और जीवन भर कमाइए करें
- आप खुद के इतना योग बनाओ कि आपके ऊपर लोग भरोसा करे और ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदे सके।
- इसके अलावा आप आमजन पर इंटरनेशनल amazon.com, amazon.co.uk बन सकते है।
Amazon Affiliate के नुकसान:-
- यदि ग्रहक ऑडर करके कैंसिल कर दिया तो कमीशन नहीं मिलेगा।
- अगर आपके एफिलिएट लिंक से 180 दिन में खरीदारी नहीं हुआ तो अकाउंट बंद हो जाएगा
- आप खुद समान नहीं खरीद सकते है।
Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare
amazon affiliate marketing एक ऐसा कमाने का जरिए है जहां से आप घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते है और नहीं आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट रखना है, नहीं आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना है।
Amazon Affiliate Program को रजिस्टर करें
1.सबसे पहले https://affiliate-program.amazon.in पर जाए।
2.उसके बाद आप पहले से अकाउंट है तो Amazon Sign in करे नहीं तो आप Create your Amazon account पर क्लिक करे और नया अकाउंट बनाए।
Read More:- dream11 Ka Malik kaun hai
3. अब आप अपना नाम,पता, फोन नंबर और आप वेबसाइट या ब्लॉग के URL डाले। यदि आपके पास यह सब नहीं है तो आप यूट्यूब में आपकी इंस्टाग्राम के प्रोफाइल डाल सकते हैं।
4. अब आपको बताना है कि आप किस प्रकार के कंटेंट बनाते हैं उसी हिसाब से आपके ब्लॉक को प्रमोशन के लिए लिंक मिलेगा।
5.ये आपके यूनिक आईडी होता है और इसी आईडी से आपके सेल्स की ट्रैकिंग होगी।
तो आप इस प्रकार से एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अकाउंट बना सकते हैं और अपने इनकम को बढ़ा सकते हैं.
Amazon Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी जगह है कि जहां पर सभी प्रकार के प्रोडक्ट प्रमोट किया जाता है जब कोई यूजर आपके द्वारा दिए गए लिंक से खरीदना है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
जब आप Amazon Associates पर रजिस्टर करते हैं तो Approvel मिलने के बाद आप अमेजॉन से किसी भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक बना सकते हैं। उसके बाद आप ब्लॉग, वेबसाइट यूट्यूब चैनल या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस लिंक को शेयर कर सकते हैं।
यदि आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के माध्यम से 24 घंटा का भीतर कोई भी व्यक्ति खरीदना है तो वह आपके अकाउंट में जोड़ा जाता है और अलग-अलग कैटिगरी के हिसाब से कमीशन है।
Amazon Affiliate Program Commission क्या है?
आइए amazon affiliate marketing commission के बारे में जानते है इसमें सभी क्रांतिकारी के अलग-अलग कमीशन रेट होता है तो इनके कमीशन रेट के बारे में हम पूरी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं। जो ये amazon affiliate marketing in hindi के लिए है।
श्रेणी (Category) कमीशन रेट (%)
Mobile Accessories 5%
Beauty, Grocery & Personal Care 10%
Fashion (Clothing, Shoes, etc.) 9%
Books 8%
Home & Kitchen 9%
Furniture 9%
Watches 9%
Baby Products 9%
Mobiles, Computers, Electronics 2%–4%
Large Appliances 2%
Amazon Affiliate Program से कमीशन कैसे मिलता है?
हर महीने के लास्ट में आपकी अर्निंग रिपोर्ट देखी जाती है कि आपका सेल कितना है और रिटर्न कितना है यह सब कुछ चेक किया जाता है।
उसके बाद 1000 मैक्सिमम अमाउंट होना चाहिए तो ही आप बैंक अकाउंट में ले सकते हैं उसके बाद आप अपनी बैंक डिटेल्स और पैन कार्ड डालकर वेरीफाई करें और आप विड्रोल करके अपने अकाउंट में पैसा ले सकते हैं।
मान लीजिए कि आप एक मोबाइल की कीमत ₹10000 है और उसे पर आपका कमीशन 2% है तो आपकी कमीशन ₹200 हुआ वहीं पर आप किचन के समान बेचे और उसका कीमत ₹2000 है तो उसमें आपका कमीशन 9% है तो आपका कमीशन ₹180 हुआ
तो आप को प्राइस वाले प्रोडक्ट के ही प्रमोट करें क्योंकि इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है और इसका Special Bonus Program है जब कोई Prime Membership signup करता है तो 150 रुपए मिलता है और App install या free trial पर ₹50 से ₹100 रुपए आसानी से मिल जाता है।
Amazon Affiliate Marketing करने लिए Traffic कैसे लाएं
Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना जरूरी है तब ही आपके प्रोडक्ट पर क्लिक होगा तो कमाई होगी। ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉक यूट्यूब चैनल या किसी भी सोशल मीडिया से ला सकते हैं तो लिए हम इसके बारे में जानते हैं।
1.SEO (Search Engine Optimization)
यदि आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करता है तो आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक फ्री में आएगा और ये सबसे बढ़िया तरीका है। इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करना पड़ेगा
Read More:- Instagram per followers Kaise badhaen
और Keyword research करना बहुत जरूरी है जिसमें Long-tail keywords कि सेलेक्ट कर इसके बाद आप High quality post और 100% original content लिखे
उसके बाद आप बैकलिंक और On Page SEO, Off Page SEO, Quality Backlink और internal link ध्यान में रखना होगा।
2.YouTube Channel बनाए
यूट्यूब चैनल पर अपना न्यूज़ के हिसाब से वीडियो बना सकते हैं जैसे कि अन बॉक्सिंग, रिव्यू ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं इसके बाद आप वीडियो का डिस्क्रिप्शन में अपडेट लिंक ऐड करें उसके बाद टाइटल और थंबनेल के ध्यान रखें
3.Blog या Website बनाए
सबसे पहले आप बोलोगे वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस या फिर ब्लॉगर इस्तेमाल कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री में ब्लॉक बनाने का अनुमति देता है। और आप इसके इस्तेमाल करके मिलने में ट्रैफिक ला सकते हैं और अच्छी खासी घर बैठे इनकम भी कर सकते हैं।
4.Facebook
सबसे पहले आप फेसबुक अकाउंट बनाया उसके बाद फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज के साथ जॉइन हो जाए और वहां पर आप अपने ब्लॉक या फिर यूट्यूब चैनल के लिंक शेयर करें और वहां से धीरे-धीरे लोग आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर आने लगेंगे
और ट्रैफिक भी बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे आपके काम आए शुरू होने लगेगी तो इस प्रकार से आप फेसबुक के मदद से भी प्रमोट कर सकते हैं।
5.Whatsapp
व्हाट्सएप पर इस्तेमाल आज के समय में सभी लोग करते हैं और आप व्हाट्सएप से ट्रैफिक अच्छे खासे अपने आप प्लेट मार्केटिंग करने के लिए ला सकते हैं इसके लिए आपको सभी अपने नीचे के हिसाब से ग्रुप में ज्वाइन होना पड़ेगा उसके बाद आप अपने लिंग को वहां पर शेयर करें।
6.Telegram
टेलीग्राम पर अपने नीचे के हिसाब से चैनल बनाएं और वहां पर आप अपने प्रोडक्ट को शेयर करें उसके साथ-साथ आप अपने नीचे के हिसाब से ग्रुप में शामिल हो जाए और वहां पर भी अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी शेयर करें।
7.Pintrest
फोटो शेयरिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन और अच्छा तरीका पिंटरेस्ट है पिंटरेस्ट पर हर व्यक्ति अपनी फोटो शेयर करना बेहद पसंद करते हैं और वहां से ट्रैफिक हजारों हजार में लाते हैं तो आप ही अपने ब्लॉक वेबसाइट के लिंक पिंटरेस्ट पर शेयर करें और वहां से ट्रैफिक जनरेट करके एफिलिएट मार्केटिंग करें।
8.Quora और Reddit
Quora और Reddit जैसे सवाल जवाब करने वाले वेबसाइट से ट्रैफिक अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ला सकते हैं इसके लिय आपको सही से सवाल के जवाब कम से कम 1 से 2 ही दे नही तो आपके अकाउंट ब्लॉक होने के चांस काफी ज्यादा रहता है तो आप सोच समझ कर यहां पर सवाल जवाब करें।
9.Email Marketing
आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग के बढ़ने के लिए ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको ईमेल को कलेक्ट करना होता है उसके बाद आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में लिंक शेयर करना होता है।
Read More:- Virat Kohli ke Instagram per followers kitna hai
10.Paid Ads से ट्रैफिक
यदि आपके पास बजट है तो आप Google Ads, Facebook Ads और यूट्यूब पर एड्स चला सकते है और आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के प्रमोट कर सकते है। नहीं तो आप ऊपर देख सकते है उसके मदद से आप फ्री में ट्रैफिक ला सकते है।
ध्यान रखें की बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां पर आप डायरेक्ट एफिलिएट लिंक शेयर नहीं कर सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देना होगा नहीं तो आपके अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
Amazon की Affiliate Policies क्या हैं?
अगर आप अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो Affiliate Policies के बारे में जानकारी होना जरूरी है नहीं तो आपके account suspend हो सकता है।
तो आइए amazon affiliate marketing kaise kare इसके साथ इसके पॉलिसी के बारे जानना बहुत जरूरी है।
1.आपको साफ साफ बताना है कि Proper Link Disclosure है यदि आप इसे खरीदते हैं तो कुछ बहुत कमीशन मुझे भी मिलेगा
2. आप खुद एफिलिएट लिंक के जरिए सामान खरीद नहीं सकते हैं अगर ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
3.आप एफिलिएट लिंक को डायरेक्ट WhatsApp broadcast और प्रिंट मटेरियल में directly लिक add करना का अनुमति नहीं देता है।
4. आप मैन्युअल अमेजॉन का एफिलिएट मार्केट में प्राइस नहीं बता सकते हैं यह समय - समय पर बदलती रहती है और आपको Amazon API का उपयोग करना होगा।
5. आप किसी भी प्रकार के झूठ बोलकर प्रमोशन या फिर प्रोडक्ट नहीं बेच सकते है ऐसा करना गलत है आपके अकाउंट बंद हो सकता है।
6.Amazon affiliate cookie की भाई लोशन सिर्फ 24 घंटे ही होती है अगर कोई भी व्यक्ति 24 घंटा में खरीद लिया तो ठीक है अन्यथा एक्सपायर हो जाएगी।
7. आप एफिलिएट लिंग को किसी भी Restricted Content के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
8. आप एक से अधिक एफिलिएट मार्केट पर अकाउंट नहीं बना सकते हैं अगर आप फिर भी अकाउंट बनाते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
9.यदि आप Amazon के ब्रांड नाम, या Logo प्रोडक्ट इमेज उपयोग सिर्फ अमेजॉन tool के द्वारा ही कर सकते हैं।
अमेजॉन अपने टर्म पॉलिसी को समय के साथ बदलते रहता है इसीलिए Amazon Associates Operating Agreement और Program policies को पढ़ते रहे। तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करते समय इन सब पॉलिसी के बारे में ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
Amazon किन तरीकों से पेमेंट करता है?
अमेजॉन बैंक अकाउंट में सीधे NEFT (National Electronic Funds Transfer) के माध्यम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता है इसके लिए आपको बैंक के डिटेल्स bank account number, IFSC code उसके बाद Amazon Associates अकाउंट में डालना पड़ता है।
पहले भारत में अमेजॉन के तरफ से चेक के जरिए पेमेंट को भेजा जाता था लेकिन अब यह पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है इसके अलावा आप गिफ्ट कार्ड से भी अपनी पेमेंट को ले सकते हैं।
आपके अमेजॉन में कम से कम 1000 रुपए होना चाहिए तो ही आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं अगर आपके पास इससे काम है तो आप अगले महीने अपने अकाउंट में पैसा ले सकते हैं।
निष्कर्ष :-
मुझे उम्मीद हैं कि अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए और amazon affiliate marketing kaise kare इन बारे में सभी तरह के जानकारी प्राप्त हो चुका है अगर आपके किसी भी प्रकार के इस पोस्ट कमी आए तो आप मुझे कमेंट करके बताए ताकि मैं पूरी तरह से सुधार करने की कोशिश करूंगा।
यदि हमारे जरिए लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर शेयर करे ताकि और भी व्यक्ति या फिर आपके दोस्त,रिश्तेदार की मदद हो सके।
FAQ (Frequently Asked Questions)
प्रश्न:Amazon के साथ एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
उतर: अगर आप अमेजॉन से एफिलिएट मार्केट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम से ज्वाइन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप एफिलिएट मार्केट कर पाएंगे
प्रश्न:Amazon Affiliates के लिए कितना भुगतान करता है?
उतर: अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम 1 से 20% तक भुगतान करता है।
प्रश्न:Amazon Affiliate होने के लिए कौन पात्र है?
उतर: अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होना चाहिए उसके साथ वैध टैक्स आईडी नंबर या फिर सोशल सिक्योरिटी नंबर में से एक होना चाहिए।